प्रशासनिक तैयारियां जारी, पुलिस की व्यवस्था रहेगी चाक चौबंद
झुंझुनू, झुंझुनू विधानसभा क्षेत्र के लिए हो रहे उपचुनाव में आज नामांकन का अंतिम दिन था। अंतिम दिन तक 14 प्रत्याशियों द्वारा 21 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। जिले में शांतिपूर्ण निष्पक्ष एवं आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने के लिए सामान्य पर्यवेक्षक, व्यय पर्यवेक्षक, पुलिस पर्यवेक्षक के साथ झुंझुनू जिला कलेक्टर रामावतार मीणा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर अजय कुमार आर्य एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया। इस अवसर पर झुंझुनू जिला कलेक्टर रामावतार मीना ने प्रशासनिक व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी। जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 प्रत्याशियों द्वारा 21 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। नामांकन पत्रों की जांच 28 अक्टूबर को की जाएगी जबकि नाम वापसी की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर निर्धारित की गई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि झुंझुनू विधानसभा चुनाव के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा माकूल प्रबंध किए गए हैं। विधानसभा में 263 बूथ हैं जिसमें से 49 बूथ क्रिटिकल है। क्रिटिकल बूथ पर अतिरिक्त जाब्ता लगाया जाएगा। वही बॉर्डर पर 6 नाके लगाए गए हैं। चुनाव से 72 घंटे पहले जो जिले की सीमा है 15 नाके सुचारू रूप से चालू किए जाएंगे। साढ़े पांच सौ पुलिस के जवान, ढाई सौ होमगार्ड, 165 आर ए सी के जवान तैनात किए जाएंगे वही चार कंपनियां क्रिटिकल बूथों के लिए मांगी गई है। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू
शुक्रवार को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन था, जिसमें 10 प्रत्याशियों ने 12 नामांकन पत्र दाखिल किए। उप चुनाव में 14 प्रत्याशियों ने कुल 21 नामांकन पत्र दाखिल किए है। रिटर्निंग अधिकारी हवाई सिंह यादव ने बताया कि शुक्रवार को अलतीफ ने निर्दलीय, अमित ओला ने इंडियन नेशनल कांग्रेस (दो आवेदन), अमित कुमार महला ने निर्दलीय, अमित कुमार ने निर्दलीय, असफाक हुसैन ने निर्दलीय एवं बहुजन समाज पार्टी, राजेन्द्र सिंह ने निर्दलीय, निशा कंवर ने निर्दलीय, दान सिंह शेखावत ने निर्दलीय, दिनेश कुमार ने निर्दलीय, मधु मुरारका ने राष्ट्रीय मंगलम पार्टी से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्रों की जांच 28 अक्टूबर को की जाएगी, जबकि नाम वापसी की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर निर्धारित की गई है।