परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
कुएँ में मिला अधेड़ का शव, मौके पर जुटी भीड़
खण्डेला, [आशीष टेलर ] खण्डेला थाना इलाके के निकटवर्ती गणेश धाम के निकट उस समय सनसनी फ़ैल गयी, जब एक अधेड़ व्यक्ति का शव कुएँ में मिलने की सूचना मिली। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई, प्रशासन को भी सूचना दी गयी। लेकिन रात अधिक होने और कुएँ की गहराई अधिक होने के कारण रात में शव कुएँ से नहीं निकाला जा सका। सुबह होते ही मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए, वही सीकर से भी सिविल डिफेंस की टीम और प्रशासन मौके पर पहुंच गया। जिसके बाद सिविल डिफेंस की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद कुएँ से शव को निकाला। प्राप्त जानकारी के अनुसार लाडपुर निवासी 52 वर्षीय मूलचंद वर्मा गणेश धाम के निकट अपने किसी रिश्तेदार के घर पर आया हुआ था। रात करीब 10:00 बजे टॉयलेट के लिए बोल कर घर से निकला था, लेकिन कई देर बाद भी वापस ना आने पर परिजनों ने छानबीन शुरू की। बाद में परिजनों को सूचना मिली कि गणेश धाम के पास एक कुएं में किसी अधेड़ व्यक्ति का शव पड़ा है, जिसके बाद रिश्तेदारों ने तुरंत परिजनों को सूचना दी और आसपास के लोग भी मौके पर जमा हो गए। खंडेला थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची, जिसके बाद थाना अधिकारी सोहनलाल ने सीकर सिविल डिफेंस को मामले की सूचना दी। फिलहाल में मृतक का शव निकाल लिया गया है लेकिन परिजनों का आरोप है कि मृतक की हत्या की गई है, वह खुद कुएं में नहीं गिरा है। जिसके कारण अभी तक भी शव खंडेला CHC की मोर्चरी में ही रखा हुआ है, और परिजनों ने अभी तक ना तो शव का पोस्टमार्टम करवाया है और ना ही शव लेने के लिए राजी हुए हैं।