जीणमाता धाम में हुआ शेखावाटी के पहले रोप – वे का उद्घाटन
काजल शिखर तक आसानी से पहुंचने की श्रद्धालुओं को मिली सुविधा
सीकर, [लिखा सिंह सैनी ] नवरात्रा में सीकर जिले के जीण माता धाम से बड़ी सुखद खबर निकलकर सामने आ रही है। आपको बता दे कि जीण धाम में शेखावाटी क्षेत्र के पहले रोप वे का उद्घाटन किया गया है। इससे काजल शिखर तक श्रद्धालुओं को आसानी से पहुंचने की सुविधा मिलेगी। स्वामी राघवाचार्य महाराज व मेला मजिस्ट्रेट गोविंद सिंह भीचर ने इस रोप वे का शुभारंभ किया। इस पूरे रोप-वे की लंबाई 500 मी है और इसको तैयार करने में पूरे 1 साल का समय लगा है। काजल शिखर तक 6 केबिन में 18 श्रद्धालु यात्रा कर सकेंगे। वहीं श्रद्धालुओं को काजल शिखर तक जाने में अब 400 सीढ़ियां नहीं चढ़नी पड़ेगी। वही आपको बता दें कि शेखावाटी क्षेत्र में इस रोप वे का शुभारंभ होने से जीण माता में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के साथ अब पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा होगा। वर्तमान में मां भवानी के नवरात्रा चल रहे हैं और इस अवसर पर काजल शिखर के पुजारी ने जीण माता की महिमा को लेकर हमसे यह जानकारी सांझा की है सुनिए उनकी जुबानी।