चूरू, चूरू की बेटी सपना तोषाण ने बुधवार को गुजरात के सूरत शहर के वी आर मॉल वेसु रोड़ वाई जंक्शन रोड पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस आयोजित कार्यक्रम में 1 लाख 50 हजार से भी अधिक संख्या में सूरत वासियों ने साथ योग टीचर के तौर पर योग कर अखंड प्रचंड पुरुषार्थ करके सफलता दिलाई। आयोजकों का दावा है कि सूरत में इस कार्यक्रम में कुल 12 किमी लंबाई में कुल 130 ब्लॉक बनाकर गुजरात के सुरत शहर ने डेढ़ लाख से भी ज्यादा सुरतवासियों ने एक साथ योग करते हुए यह विश्व रिकॉर्ड ‘‘ गिनीज बुक रिकॉर्ड ‘‘अपने नाम किया है।
जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम में लाखों की संख्या में जनता जनार्दन के साथ साथ गुजरात मुख्यमंत्री भूपेन्द्रभाई पटेल, सी आर पाटिल साहेब एवं गुजरात के गृहमंत्री हर्षभाई सांगवी, केबिनेट मंत्री मुकेशभाई पटेल, स्थानीय विधायक संगिताबेन पाटील, संदिपभाई देसाई, पुर्नेशभाई मोदी, प्रविणभाई घोघारी, अरविंद राणा, और सुरत शहर के मेयर हेमालीबेन बोघावाला, निरंजनभाई झाझंमेरा सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे थे।