राज शेखावत के समर्थकों को थप्पड और लात मार ले गई पुलिस
झुंझुनू, झुंझुनू जिला मुख्यालय पर आज बड़ा बवाल देखने को मिल गया। दरअसल आपको बता दें कि राज शेखावत के समर्थक झुंझुनू जिला कलेक्टर को बैलट पेपर से चुनाव करवाने की मांग को लेकर ज्ञापन देने के लिए पहुंचे थे और जिला कलेक्टर के चेंबर से बाहर आकर झुंझुनू जिला कलेक्टर परिसर के बाहर इकट्ठे होकर झुंझुनू जिला कलेक्टर के खिलाफ ही आरोप लगाते हुए प्रदर्शन करने लगे। इस अवसर पर एडवोकेट संगीता सिंह ने जानकारी देते बताया कि हम झुंझुनू जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने के लिए आए थे उनका कहना था कि झुंझुनू जिला कलेक्टर ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया है। इसी बात को लेकर राज शेखावत के समर्थक आक्रोशित हो गए और झुंझुनू जिला कलेक्ट्रेट के बाहर आकर आक्रोश जताने लगे। मौके पर कोतवाली पुलिस और उपखंड अधिकारी झुंझुनू भी पहुंची और काफी देर तक आक्रोशित कार्यकर्ताओं को समझाइश का प्रयास किया गया लेकिन वह नहीं माने तो पुलिस उनको अपने साथ कोतवाली थाने ले गई। इस दौरान पुलिस द्वारा समर्थक पर लात और थप्पड़ भी चलाते हुए देखा गया। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू