चुरूताजा खबरपरेशानीविशेषवीडियो

Video News – दो दर्जन से अधिक उपभोक्ताओं के जले बिजली उपकरण

फाल्ट आने के कारण रतनगढ़ के 3 वार्डों में हुआ नुकसान

रतनगढ़ के वार्ड संख्या 21, 22 व 23 के है पीड़ित उपभोक्ता

विधायक के निर्देश पर पहुंचे डिस्कॉम के कर्मचारी मौके पर

पीड़ित लोगों ने मुआवजे की, कि है जोधपुर डिस्कॉम से मांग

रतनगढ़, सुभाष प्रजापत ] शहर के वार्ड संख्या 22 व 23 की सीमा पर स्थित पंचमुखी चौक पर लगे ट्रांसफार्मर में बिजली लाइन में आए फाल्ट के कारण तीन वार्डों के दर्जनों घरों व दुकानों में बिजली उपकरण जल गए, जिससे उपभोक्ताओं को लाखों रुपए का नुकसान का सामना करना पड़ा। सूचना पर जोधपुर डिस्कॉम के कर्मचारी मौके पर पहुंचे तथा बिजली लाइन का मुआयना किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार किसान छात्रावास के पास पंचमुखी चौक पर डिस्कॉम का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। उक्त बिजली लाइन में मंगलवार को फाल्ट आ गया, जिससे चूरू रेलवे फाटक से ट्रांसफार्मर के बीच एक दर्जन से अधिक दुकानों के बिजली उपकरण जल गए। वहीं वार्ड संख्या 21, 22 व 23 के करीब एक दर्जन से अधिक घरों में भी नुकसान हुआ है। जब घटना को लेकर लोगों ने डिस्कॉम को शिकायत दर्ज करवाई, तो अधिकारियों ने टालमटोल करने का प्रयास किया, जिस पर पालिका प्रतिपक्ष नेता लालचंद प्रजापत ने घटना से विधायक अभिनेष महर्षि को अवगत करवाया, जिस पर विधायक के निर्देश पर कर्मचारी मौके पर पहुंचे तथा मौका मुआयना कर लाइन को दुरूस्त किया। प्रजापत ने डिस्कॉम से मुआवजे की मांग की है। यदि मुआवजा नहीं दिया गया, तो आंदोलनात्मक कदम उठाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button