ताजा खबरनीमकाथाना

खेतड़ी में मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर अधिकारियों ने लिया व्यवस्थाओ का जायजा

28 दिसंबर को होने वाले किसान सम्मेलन में भाग लेने आ रहे हैं सीएम

खेतड़ी, खेतड़ी तहसील में मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर सोमवार को जिला कलेक्टर ने रामकुमारपुरा में होने वाली सभा स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर माकुल व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री बनने के बाद भजनलाल शर्मा पहली बार खेतड़ी में 28 दिसंबर को होने वाले किसान सम्मेलन में भाग लेने के लिए आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने समारोह में बनने वाले हेलीपैड को लेकर आवश्यक जानकारी जुटाई। जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज ने बताया कि आगामी 28 दिसंबर को खेतड़ी तहसील के रामकुमारपुरा में शहीद रामकुमार गुर्जर की स्मृति में किसान सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से तैयारी की जा रही है। इस दौरान रामकुमारपुरा में आयोजित होने वाले किसान सम्मेलन की सभा स्थल, हेलीपैड, पार्किंग सहित अन्य जगहों का निरीक्षण किया जा रहा है। इसके अलावा मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर उपखंड लेवल के अधिकारियों के साथ वार्ता कर किसान सम्मेलन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। किसान सम्मेलन के आयोजक भाजपा विधायक इंजी धर्मपाल गुर्जर ने बताया कि उनके पिता शहीद रामकुमार गुर्जर की पुण्यतिथि पर ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। भजनलाल शर्मा के मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली आम सभा व विशाल किसान सम्मेलन को संबोधित करने के लिए मुख्यमंत्री खेतड़ी में आ रहे हैं। इससे पूर्व भी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई बड़े नेता इस किसान सम्मेलन में शहीद राम कुमार गुर्जर को श्रद्धांजलि देने के लिए आ चुके हैं। यह खेतड़ी के लिए यह सौभाग्य की बात है कि मुख्यमंत्री पहली बार राजस्थान दौरे पर निकले तो पहला नाम खेतड़ी का आया है। मुख्यमंत्री के दौरे से खेतड़ी के विकास को नए पंख लगेंगे। खेतड़ी के विकास के लिए कुछ अलग से नई योजनाएं बनाई जा रही है। अब खेतड़ी अपने खोए हुए स्वरूप को वापस प्राप्त करेगी तथा पर्यटक नगरी के रूप में खेतड़ी को विकसित करने के लिए अपने पूरे प्रयास किए जाएंगे। इस मौके पर एसपी अनिल बेनीवाल, एएसपी शालिनी राज, एसडीएम जय सिंह चौधरी, डीएसपी सतीश वर्मा, सीआई आसाराम गुर्जर, पीडब्ल्यूडी एक्सईएन ताराचंद सैनी, एडवोकेट रोहिताश्व मनकस, रामनिवास लादी, रमेश गिराटी, सुरेंद्र काजला, बबलू अवाना, मंगल चंद राजेश पायल, सुरेंद्र लॉयल, रमेश गुर्जर सहित अनेक लोग मौजूद थे ‌।

Related Articles

Back to top button