झुंझुनूताजा खबरराजनीतिवीडियो

Video News – चप्पा चप्पा गूंज उठेगा जय……,झुंझुनू जिला मुख्यालय पर महापंचायत व महारैली का आयोजन

मेघवंशीय समाज चेतना संस्थान राजस्थान झुंझुनू की अगुवाई में बड़ी संख्या में लोग अंबेडकर भवन से रवाना होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे

विभिन्न संगठनों द्वारा विशाल महापंचायत व विरोध प्रदर्शन के बाद केंद्र एवं राज्य सरकार के नाम जिला कलेक्टर के मार्फत सौंपा ज्ञापन

झुंझुनू, मेघवंशीय समाज चेतना संस्थान राजस्थान, शाखा झुंझुनू की अगवाई में महापंचायत व महारैली का आयोजन किया गया। संस्थान के जिला संयोजक रामनिवास भूरिया ने बताया कि अनुसूचित जाति जनजाति के विभिन्न संगठनों द्वारा विशाल महापंचायत व विरोध प्रदर्शन केंद्र एवं राज्य सरकार को ज्ञापन जिला कलेक्टर के मार्फत सौंपा। अंबेडकर भवन से कलेक्ट्रेट तक विशाल रैली निकाली तथा कलेक्ट्रेट पर सभा का आयोजन किया । कैबिनेट मंत्री दिल्ली सरकार राजेंद्रपाल गोतम ने बताया कि अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजातियों को संगठित होकर संविधान व संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष करना होगा। जो सरकारें हमारी नहीं सुनती है उनको उखाड़ फेंको क्योंकि बाबा साहेब ने हमें सबसे बड़ा अधिकार वोट का अधिकार दिया है। मदनलाल दुधवाल प्रांतीय संयोजक मेघवंशीय समाज चेतना संस्थान ने बताया कि हमें एकजुट रहना होगा तभी हमारे हक और अधिकारों की रक्षा होगी। अगर हम एक हुए तो सरकार हमारे पास चलकर आयेगी हमें ज्ञापन की जरूरत नहीं पड़ेगी। माया बजाड़ ने बताया कि हमें मातृशक्ति को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करना होगा। प्रोफेसर जयलाल सिंह, किशनलाल नायक,मंजू नायक,प्रदीप चंदेल,कुरडाराम सिलोलिया,सुभाष सेवदा,सीताराम सेवदा,बजरंग लाल नायक,ख्यालीराम पूर्व सरपंच टोडी,सज्जन सिंह चूड़ी,बलबीर सिंह काला,मनीराम देवरोड,रामावतार नारनोलिया,रामानंद आर्य,भीष्मदेव आर्य,रघुवीर मांडासी,बालाराम मेघवाल,रवि मरोड़िया,सुभाष मारिगसर,संजय शास्त्री,बंशीधर भीमसरिया आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। निजीकरण का विरोध,बैकलॉग भरने हेतु,अनुसूचित जाति जनजाति पर हो रहे अन्याय व अत्याचार रोकने बाबत, सरकारी विभागों में उचित प्रतिनिधित्व,खेतड़ी कॉपर प्रोजेक्ट के बंद पड़े प्लांट को दोबारा चालू करने,सरकारी योजनाएं ऑनलाइन करने हेतु,पदोन्नति,अनुसूचित जाति व जनजाति के छात्रों को छात्रवृत्ति व मनरेगा के श्रमिकों की मजदूरी बढ़ाने,मतदाता सूचियों,पाठशालाओं, अन्य भवनों से हरिजन शब्द तुरंत हटा कर मेघवाल बस्ती या मौहला किया जावे,अनुसूचित जाति जनजाति के भूमिहीन परिवारों को सरकारी भूमि आवंटित की जावे व विभिन्न प्रकार की भूमियों पर वर्षों से आबाद परिवारों को बेदखल न किया जावे तथा आवासीय पट्टे दिए जावे,राजस्थान के सभी सेशन न्यायालय में लोक अभियोजकों के पद पर अनुसूचित जाति व जनजाति के वकीलों की नियुक्ति की जावे इन सभी मांगों पर महापंचायत ने ज्ञापन दिया। तथा संदीप नायक चिडावा के हत्यारों की तुरन्त गिरफ्तारी करने के लिए जिला कलेक्टर एवं एडिशनल एसपी से मिले। जिले के सभी संगठन एक बैनर के नीचे आकर के इस समाज हित की लड़ाई को लड़ने के लिए एकजुट हुए। मेघवंशीय समाज चेतना संस्थान झुंझुनू,अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अत्याचार विरोधी जिला संघर्ष समिति,अंबेडकर स्मृति संस्थान,डॉक्टर अंबेडकर अनुसूचित जाति अधिकारी कर्मचारी एसोसिएशन अजाक, राजस्थान मेघवाल परिषद झुंझुनूं,अखिल राजस्थान एससी एसटी ओबीसी अधिकारी कर्मचारी संयुक्त महासंघ,आदिवासी सेवा संस्थान, राजस्थान अंबेडकर शिक्षक संघ,अंबेडकर शिक्षक संघ राजस्थान,अखिल राजस्थान नायक भील महासभा, अखिल भारतीय खटीक समाज,सांसी समाज, धानका उत्थान शिक्षा समिति,अंबेडकर विकास समिति,अखिल भारतीय रैगर महासभा,बहुजन समाज पार्टी, वाल्मीकि सेवा समिति,आजाद समाज पार्टी,भीम आर्मी,अन्य एससी एसटी सामाजिक संगठन,भीम सेना झुंझुनू,आवाम ग्रुप झुंझुनूं आदि संगठनों ने भाग लिया। रामेश्वर कल्याण,रामनिवास भूरिया,सुभाष बुनकर,जोरावर सिंह,राजेश बजाड़,सीताराम बास बुडाना,हनुमान प्रसाद नेमीवाल,डॉक्टर निमिष नेमीवाल,मनेस्वर सिरोवा,राजेश हरिपुरा,पंकज बुडाना,रवि बुडाना,समुद्र सिंह लोयल,दलीप कांटीवाल,सुभाष गोठवाल,शिवकरण रांगेय,भीष्मदेव आर्य,रोहितास कारी,एडवोकेट मुकेश कलवा,मनीषा नायक चिडावा संदीप नायक की पत्नी,मदनलाल नायक,संदीप पाटिल,सत्यनारायण गर्वा,ताराचंद कटारिया,मदन लाल गुडेसर,राजेश अलसीसर,कमलेश सरोवा,कप्तान मोहनलाल,डीके मेहरिया,यशा भूरिया, गौरव सेनानी ओम प्रकाश भूरिया,सीताराम भूरिया,गिरधारी लाल भूरिया,खिंवाराम,मंजू नायक, नानडराम बुगला,कुलदीप बॉयल,रवि हालू,अजय वर्मा,धर्मपाल आर्य,धर्मपाल देवठीया सहित समाज के हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे। मंच का संचालन सीताराम बास बुडाना ने किया।

Related Articles

Back to top button