आरोपियों के पास से शव व हथियार भी बरामद
रतनगढ़ तहसील के गांव चंपावाली की है घटना
आरोपी है रतनगढ़ के रामलाल व रामेश्वरलाल
वन विभाग ने दोनों को गिरफ्तार कर जांच की शुरू
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] रतनगढ़ तहसील के गांव चंपावासी की रोही में मंगलवार दो लोगों ने नर चिंकारा हिरण का शिकार कर लिया। मुखबीर की सूचना पर क्षेत्रीय वन अधिकारी शंकरलाल सोनी मय जाप्ता मौके पर पहुंचे तथा शिकारियों के घर पर दबिश देकर मृत नर चिंकारा हिरण एवं उपयोग में लिए गए हथियारों को बरामद कर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत उन्हें गिरफ्तार कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है। क्षेत्रीय वन अधिकारी सोनी ने बताया कि रतनगढ़ के वार्ड संख्या आठ के रहने वाले 39 वर्षीय रामलाल बावरी तथा 51 वर्षीय रामेश्वरलाल बावरी ने चंपावासी की रोही में स्थित केसाराम जाट के खेत में नर चिंकारा हिरण का शिकार कर लिया। सूचना पर क्षेत्रीय वन अधिकारी सोनी, वनपाल पुनित शर्मा, सहायक वनपाल शशिकुमार, सुभाषचंद्र भामू, सुशीला सैनी, वन रक्षक विक्रमसिंह, वनकर्मी अबजाल व धर्मचंद हुडेरा की रोही में स्थित रामलाल के खेत में बने मकान पर दबिश दी, तो मृत नर चिंकारा हिरण तथा काम में लिए गए हथियार, जो खून से सने थे, उन्हें जब्त कर रामलाल व रामेश्वर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है।