चुरूताजा खबर

अखिल भारतीय किसान सभा की बलरामपुरा और लाछड़सर ग्राम कमेटियों का गठन

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] अखिल भारतीय किसान सभा ग्राम कमेटी लाछड़सरऔर बलरामपुरा ग्राम कमेटियों का गठन सर्वसम्मति से किया गया। रतनगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष मदनलाल जाखड़ और किसान नेता कॉमरेड भादर भामू के संयुक्त पर्यवेक्षण में हुई बलरामपुर की बैठक में आगामी सत्र के लिए गठित कार्यकारिणी में अध्यक्ष रामचंद्र ,सचिव बीरमनाथ,कोषाध्यक्ष संतलाल,उपाध्यक्ष इंद्र नाथ को चुना गया। नई गठित कमेटी के सदस्यों ने बताया कि किसानों के हित के लिए और संगठन की मजबूती के लिए ग्राम कमेटी बलरामपुरा पूरी जिम्मेदारी के साथ काम करेगी और संघर्ष को मजबूत करेगी। ग्राम कमेटी लाछड़सर में भी सर्वसम्मति से अध्यक्ष शंकरलाल बीसू, कोषाध्यक्ष मामराज जाखड़,उपाध्यक्ष सोहन नाथ,सचिव हनुमान मुहाल को निर्वाचित किया गया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए पर्यवेक्षक मदनलाल जाखड़ और भादर भामू ने बताया की बीमा क्लेम की मांग को लेकर किसान सभा का 2 जून से चूरू कलेक्ट्रेट पर धरना चल रहा है । 10 सितंबर को किसान सभा के पदाधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री की वार्ता होगी जिसमें किसान हित के सभी मुद्दे उठाए जायेंगे। किसानों की मांगों को पूरा करवाने के लिए और बीमा कंपनियों की तानाशाही रोकने के लिए हर गांव में किसान सभा द्वारा कमेटियों का गठन आवश्यक है। गठित दोनों ग्राम कमेटियों द्वारा ब्लॉक,जिला और प्रदेश कमेटी के निर्देशानुसार किसान हित के लिए कार्य किया जायेगा। इस अवसर पर दोनों ग्राम कमेटियों में अनुभव और युवा के सामंजस्य के साथ इक्कीस सदस्यों की सक्रिय कार्यकारिणी का भी मनोनयन किया गया। इस अवसर पर बलरामपुरा में देदनाथ,विजयपाल,पप्पू नाथ,कालूराम दहिया,नानूनाथ,कुंभाराम पोड़, नेत नाथ,स्वरूप सिंह,किस्तुर नाथ,भागीरथ नाथ,बजरंग लाल ऐलवा और गांव लाछड़सर में मामराज बिसु,लेखराम सहु,हजारी दास, नंदराम जांघू, तिलोक बीसु,रामूराम सहू,पेमाराम बीसू,सहीराम पुनिया,गोपाल नाई, गोमद मुहाल,नारायण बीसू,गणेश भाकर, रामुराम बीसू, भेरजी सारण,श्याम बीसू,मोहन जांघू सहित सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button