झुंझुनूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – छुट्टी के दिन समस्या के समाधान को लेकर ड्यूटी पर जिला कलेक्टर

जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने किया एसटीपी और बीहड़ क्षेत्र का निरीक्षण

जल्द होगा झुंझुनू बीड़ के गंदे पानी की समस्या का समाधान, रविवार को विशेष बैठक

झुंझुनूं, जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी बीहड़ क्षेत्र में इकट्ठे हो रहे गंदे पानी को लेकर बेहद गंभीर हैं। उन्होंने शनिवार को छुट्टी का दिन होने के बावजूद भी डीएफओ राजेंद्र कुमार हुड्डा, आरयूआईडीपी के अधिशासी अभियंता दिनेश कुमार वर्मा, कार्यवाहक नगर परिषद आयुक्त शैलेष खेैरवा व अन्य अधिकारियों को लेकर बीहड़ क्षेत्र में एसटीपी का निरीक्षण किया। उन्होंने आरयूआईडीपी, वन विभाग और नगर परिषद के अधिकारियों से तकरीबन 1 घंटा चर्चा करते हुए समाधान निकालने को कहा। इस संबंध में कल रविवार को भी एक विशेष बैठक का आयोजन किया जाएगा। जिला कलेक्टर ने इस दौरान नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बीहड़ क्षेत्र में जहां पानी इकट्ठा है वहां सड़क की तरफ मजबूत बर्म बांधें, ताकि वाहन चालकों को किसी तरह की गफलत और परेशानी नहीं हो। उन्होंने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से उपचारित पानी की खपत की भी कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस संबंध में किसानों से बात की जाए, ताकि सब्जी उत्पादन में किसानों को लाभ पहुंच सके। इस दौरान डीएफओ आरके हुड्डा और कार्यवाहक नगर परिषद आयुक्त शैलेष खैरवा ने उपचारित पानी का वाहन वाशिंग सेंटर में उपयोग का भी सुझाव दिया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर जगदीश प्रसाद गौड़, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी दीपक धनेटवाल, पीआरओ हिमांशु सिंह भी मौजूद रहे। वही लंबे समय से पहले भी कई जिला कलेक्टर झुंझुनू बीड का दौरा करते रहे हैं लेकिन देखने वाली बात यह है कि झुंझुनू बीड में गंदे पानी की समस्या इस बार भी अंजाम तक पहुंच पाती है या नहीं।

Related Articles

Back to top button