सर्वश्रेष्ठ कैडेट के रूप में चुना गया
सीकर, गोठडा भुकरान निवासी अमित बिजारणिया की भारतीय नौसेना में सब लेफ्टिनेट पद पर नियुक्ति हुई है। केरल के एजीमाला स्थित भारतीय नेवल एकेडमी में हुई पासिंग आउट परेड के पश्चात अमित बिजारणिया को सब लेफ्टिनेंट रैंक से नवाजा गया। अमित ने अकेडमी में कठिन प्रशिक्षण प्राप्त किया तथा उन्हें सर्वश्रेष्ठ कैडेट के रूप में चुना गया। अमित ने संघ लोक सेवा द्वारा आयोजित एनडीए 2017 में चयनित होकर नौसेना की भारतीय नेवल एकेडमी में प्रवेश लिया। इस अवसर पर आयोजित पाइपिंग सेरेमनी में माता अनीता देवी, पिता सूबेदार देवकरण बिजारणिया आदि मौजूद थे। अमित के नौसेना अधिकारी बनने पर परिवार जनों एवं गांव वालों में खुशी की लहर है। अमित बिजारणिया के पिता सूबेदार देवकरण बिजारणिया और माता माता अनीता देवी ने बताया कि अमित बिजारणिया प्रारंभिक शिक्षा से ही मेधावी रहा है। अमित बिजारणिया ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं परिवारजनों एवं शिक्षकों को दिया।