झुंझुनूताजा खबर

सर्व समाज द्वारा अवैध खनन एवं खनन माफियाओं के खिलाफ दिया ज्ञापन


खेतड़ी(वीजेन्द्र शर्मा) सर्व समाज द्वारा अवैध खनन एवं खनन माफियाओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर तहसीलदार विवेक कटारिया को ज्ञापन दिया। ज्ञापन से पहले उपखंड कार्यालय के सामने सर्व समाज के लोगों ने धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया । धरने के दौरान शंकर सिंह सेफरागुवार ने कहा खेतड़ी थाना अधिकारी विनोद सांखला ने खनन माफिया व अवैध हथियार रखने वाले के खिलाफ लगाम लगाई है। जिससे बोखला कर खनन माफिया विनोद सांखला का स्थानांतरण करवाना चाहते हैं । शंकर सिंह सेफरागुवार ने कहा कि यदि थाना अधिकारी विनोद सांखला का स्थानांतरण अवैध खनन माफियाओं के दबाव में आकर किया जाता है तो सर्व समाज सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगा । धरने के बाद सर्व समाज के लोगों ने तहसीलदार विवेक कटारिया को ज्ञापन दिया । ज्ञापन में बताया की पहले क्षेत्र में अवैध खनन माफियाओं द्वारा आए दिन लड़ाई झगड़ा तथा फायरिंग होती रहती थी लेकिन सांखला के आने के बाद क्षेत्र में शांति का माहौल बना है जिससे अवैध खनन माफियाओं द्वारा अवैध खनन नहीं होने के कारण थानाधिकारी सांखला पर आक्रोश व्यक्त करते हुए सांखला का राजनीतिक दबाव बनाकर स्थानांतरण करवाना चाहते हैं। इस अवसर पर गिरधारी लाल सैनी, इरफान मोहम्मद आरिफ,बजरंग मेहरडा, महेश कुमार,शौकत अली,सुभाष जाट, शहाबुद्दीन, साहिल सेफरागुवार,मनीष कुमार, संदीप कुमार,चंद्रजीत,नरेश कुमार बबेरवाल, प्रदीप कुमार,समुंदर राजपूत,मनीष कुमार, सुधीर कुमार,बिजेश कुमार सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button