चिकित्साचुरूताजा खबर

मरीजों के लिए जन आधार कार्ड अनिवार्य

चूरू, राजकीय डीबी जनरल अस्पताल में आने वाले समस्त मरीजों के लिए अब जन आधार कार्ड अनिवार्य होगा।

अस्पताल अधीक्षक डॉ. हनुमान प्रसाद जयपाल ने बताया कि राज्य सरकार की महत्वकांक्षी फ्लेगशिप योजना मुख्यमंत्री निःशुल्क निरोगी राजस्थान योजना को और अधिक प्रभावी तरीके से संचालित करने हेतु  राजकीय चिकित्सालय में आने वाले सभी ओपीडी एवं आईपीडी मरीजों के लिए जन आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है ताकि रोगी को दिये गये उपचार एवं जांच का रिकार्ड भी रखा जा सके तथा रिकार्ड के साथ-साथ होने वाली बीमारियों के बारे में भी विश्लेषण किया जा सके। विशिष्ट परिस्थिति में रोगी के पास जन आधार कार्ड उपलब्ध न होने पर अधीक्षक के द्वारा इस शर्त को इस आधार पर शिथिलन किया जा सकेगा कि रोगी अविलम्ब जन आधार कार्ड भी साथ ही बना लेगा और प्रस्तुत कर देगा। इस आशय हेतु रोगी द्वारा अपना सहमति पत्र प्रस्तुत करना होगा। डॉ. जयपाल ने आदेश प्रसारित कर सभी विभागाध्यकक्षों, चिकित्सकों, कार्मिकों को राज्य सरकार के आदेशों की शत-प्रतिशत पालना सुनिश्चित करते हुए क्रियान्विति हेतु पाबन्द किया गया है।

Related Articles

Back to top button