चुरूताजा खबर

दशहरा पर्व मनाया हर्षोल्लास से, बुराई के प्रतीक रावण के पुतले का हुआ दहन

स्टेडियम में हुआ प्रशासन की ओर से कार्यक्रम

रेलवे रामलीला द्वारा हुआ स्टेशन के पास आयोजन

रावण, कुंभकर्ण एवं मेघनाद के पुतले का हुआ दहन

रतनगढ़ [सुभाष प्रजापत ] बुराई पर अच्छाई की विजय के प्रतीक दशहरा पर्व रतनगढ़ में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह जहां घरों में पूजा अर्चना का आयोजन हुआ। वहीं शाम को बुराई के प्रतीक रावण के पुतले का दहन किया गया। प्रशासन द्वारा आचार संहिता की पालना करते हुए स्टेडियम में 51 फुट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया गया। एसडीएम डॉ अभिलाषा एवं सीआई सुभाष बिजारणियां ने पुतले का दहन किया। इस दौरान 31 फुट ऊंचे कुंभकर्ण एवं मेघनाद के पुतले का भी दहन हुआ। वहीं रेलवे रामलीला द्वारा आयोजित लीला के तहत 41 फुट ऊंचे पुतले का दहन किया गया। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष इंद्राज खीचड़ के मुख्य आतिथ्य में हुए पुतला दहन कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष अर्चना सारस्वत, प्रधान मोहिनीदेवी खीचड़, भाजपा युवा नेता राधेश्याम बबेरवाल, कांग्रेस नेता रामनारायण व्यास, पालिका प्रतिपक्ष नेता लालचंद प्रजापत, ठेकेदार अशोक सारस्वत, एसएसई रेलवे लक्ष्मण मीणा, राज खान मंचस्थ अतिथि थे। पुतला दहन देखने के लिए हजारों की संख्या में दर्शक उपस्थित थे। पुतला दहन से पूर्व आतिशबाजी का आयोजन हुआ तथा झांकियों की प्रस्तुति दी गई। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से दोनों ही स्थानों पर पुलिस जाब्ता तैनात रहा।

Related Articles

Back to top button