Breaking Liveझुंझुनूताजा खबरराजनीतिविशेषवीडियो

Video News – “झुंझुनू नगर परिषद आयुक्त तेरी तानाशाही नहीं चलेगी” कर्मचारियों ने लगाए नारे

आयुक्त द्वारा एक महिला कर्मचारी को सस्पेंड करने पर कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन

झुंझुनू, झुंझुनू नगर परिषद की आयुक्त अनीता खीचड़ क्या तानाशाही रवैया अख्तियार कर चुकी हैं। आज झुंझुनू नगर परिषद परिसर के हालात और कर्मचारियों के आरोपों की माने तो कुछ ऐसी ही तस्वीर मन में उभर कर सामने आई। बता दें कि आज झुंझुनू नगर परिषद के कर्मचारी कार्य बहिष्कार करके नगर परिषद आयुक्त अनीता खीचड़ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। नगर परिषद कर्मचारी उर्मिला ने जानकारी देते हुए बताया कि कल सभापति ने आयुक्त को रिलीव कर दिया था उस लेटर को मैंने डिस्पैच कर दिया जिसके चलते उन्होंने मेरे को सस्पेंड कर दिया है। वही झुंझुनू नगर परिषद कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष सुशील सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि कल दोपहर को हमारे कर्मचारी उर्मिला को आयुक्त ने सभापति द्वारा रिलीव के लेटर को डिस्पैच करने पर सस्पेंड कर दिया। जिसके चलते आज हम यहां पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इनको बहाल किया जाए और जब तक इनको बहाल नहीं किया जाएगा। हमारा विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। वहीं आज हम झुंझुनू जिला कलेक्टर को भी इस मामले को लेकर ज्ञापन सौंपेंगे। इस पूरे मामले पर झुंझुनू नगर परिषद सभापति नगमा बानो का कहना था कि कल एक कर्मचारी को सस्पेंड कर दिया। उनकी गलती उनकी नजर में इतनी थी कि उन्होंने मेरे ऑर्डर को फॉलो किया। मैंने कल उनको रिलीव कर दिया था क्योंकि उनके तबादले की लिस्ट आ गई थी। कभी भी आचार संहिता लग सकती है जिसके चलते नगर परिषद के रुटीन के कामों में व्यवधान पैदा नहीं हो इसलिए इनके रिलीव करने का आदेश निकल गया था। इन्होंने इस बात को बेस बनाया कि आपने सभापति के आर्डर को कैसे फॉलो किया उनका सस्पेंड करने का आर्डर निकाल दिया। जिस तरीके से कर्मचारियों की आज अंदर की व्यथा निकलकर मीडिया के सामने आई उससे कहीं ना कहीं झुंझुनू में नगर परिषद आयुक्त अनीता खीचड़ का रवैया तानाशाही ही प्रतीत हो रहा है। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू

Related Articles

Back to top button