रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] राजकीय संस्थाओं को सुदृढ़ बनाने में उदारमना भामाशाहों का योगदान सराहनीय है । ये विचार जिला कलेक्टर चूरू अभिषेक सुराणा ने श्री गांधी बाल निकेतन के मेडिकल इक्विपमेंट प्रोजेक्ट का शुभारम्भ करते हुए अभिव्यक्त किए । प्रोजेक्ट के प्रथम चरण में स्थानीय सेठ सूरजमल जालान राजकीय जिला चिकित्सालय में भामाशाह अरुण अजीतसरिया एवं हर्ष अजीतसरिया द्वारा अपने किशनदयाल रामेश्वर चैरिटी ट्रस्ट के माध्यम से स्थापित हड्डियों के ऑपरेशन से जुड़ी मशीनरी व नवीनीकृत ऑपरेशन थियेटर का उद्घाटन समारोहपूर्वक किया गया ।
गांधी बाल निकेतन के प्रांगण में आयोजित समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर ने कहा कि सरकार की विविध जन कल्याणकारी योजनाओं को सफल बनाने में जन सहयोग की बहुत बड़ी भूमिका है । पर्यावरण संरक्षण के लिए सजगता का संदेश देते हुए उन्होंने शहर को स्वच्छ , सुन्दर बनाने के लिए आगे आने का आह्वान किया । प्रोजेक्ट के सूत्रधार व रचनाकार गांधी बाल निकेतन के सचिव राजीव उपाध्याय ने भामाशाहों के सहयोग से निकेतन के नेतृत्व में शिक्षा व चिकित्सा के क्षेत्र में संचालित परियोजनाओं की जानकारी देते हुए कार्य विवरण प्रस्तुत किया । नगरवासियों की ओर से चतुर्भुज गोस्वामी ने इकतीस लाख रुपए के इक्विपमेंट्स उपलब्ध करवाने के लिए भामाशाह अजीतसरिया परिवार के प्रति नगरवासियों की ओर से कृतज्ञता ज्ञापित की । जिला कलक्टर एवं निकेतन परिवार द्वारा भामाशाह अरुण अजीतसरिया व उनकी धर्मपत्नी सरोज अजीतसरिया का अभिनंदन साफा , शॉल , श्रीफल , स्मृति चिन्ह भेंटकर व चुनरी ओढ़ाकर किया गया । अभिनंदन से अभिभूत भामाशाह अरुण अजीतसरिया ने कहा कि नगरवासी हमें इस तरह की सेवा का अवसर प्रदान करते हैं यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है ।
इस अवसर पर निकेतन की पूर्व छात्रा डॉक्टर अंजलि कंवर का नीट पी जी परीक्षा 2024 में द्वितीय रैंक प्राप्त करने पर अभिनंदन किया गया । दीप प्रज्ज्वलन से प्रारंभ हुए समारोह में संस्था अध्यक्ष एडवोकेट घनश्याम चंद्र सोनी ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया । समारोह का संचालन कुलदीप व्यास ने किया । इससे पूर्व चिकित्सालय में जिला कलक्टर ने उद्घाटन पट्ट का अनावरण कर स्थापित मशीनरी व नवीनीकृत ऑपरेशन थियेटर का अवलोकन किया ।