अत्याधिक उपकरणों सहित 7 लोगों को किया गिरफ्तार
लाखों रुपए के सट्टे के कारोबार पर गिरी पुलिस की गाज
झुंझुनू, झुंझुनू पुलिस ने वर्तमान में चल रहे आईपीएल मैच के दौरान सट्टे पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। जिसके तहत झुंझुनू शहर के रीको क्षेत्र में एक मकान पर दबिश देकर बड़ी मात्रा में अत्याधुनिक उपकरणों के साथ 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वही लाखों रुपए के खाई वाली का सट्टे का हिसाब भी लिखा हुआ मिला है। झुंझुनू कोतवाल सुरेंद्र सिंह देगड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि झुंझुनू जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देशानुसार मुखबिर की सूचना पर इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। मुखबिर के जरिए कल रात को सूचना मिली कि रीको क्षेत्र में प्रकाश मान के मकान में क्रिकेट मैच पर सट्टे का कारोबार किया जा रहा है। इस सूचना पर झुंझुनू कोतवाली पुलिस की टीम के साथ डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही अत्याधुनिक सट्टे मैं काम में आने वाले उपकरण लैपटॉप मोबाइल इत्यादि बरामद करने के साथ खाई वाली का लाखों रुपए का हिसाब भी लिखा हुआ बरामद किया है। थाना अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी गण मुकेश कुमार पंकज सिंधी अशोक सिंधी प्रमोद भारद्वाज अरविंद सिंह राठौड़ हिमांशु चौधरी राजेंद्र सिंह सभी का संबंध दूसरे जिले से हैं। वहीं पुलिस इस जांच में भी जुट चुकी है कि यहां पर किसकी शह पर सट्टे का काला कारोबार किया जा रहा था।