राशन डीलरों की गुहार बिना राशन कैसे चले हमारा परिवार
झुंझुनू जिला कलेक्ट्रेट पर राशन डीलरों का विरोध प्रदर्शन
झुंझुनू, जिनके कंधों पर हर परिवार तक राशन पहुंचाने का है भार आज झुंझुनू जिला कलेक्ट्रेट पर सुनने को मिली उनकी पुकार। मानों लगा रहे थे सरकार से गुहार 7 महीने से नहीं मिला कमीशन कैसे चले परिवार। जी हा, झुंझुनू जिले के सभी राशन डीलरों ने आज झुंझुनू के शहीद स्मारक से इकट्ठे होकर रैली के रूप में झुंझुनू जिला कलेक्ट्रेट पर पहुंचे और वहां पर एक आम सभा का आयोजन करते हुए जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। राशन डीलरों का कहना था कि हमने कोरोना काल में भी अपनी जान की बाजी लगाकर लोगों तक राशन पहुंचाया। सरकारी कर्मचारी को एक महीने तक भी तनख्वाह नहीं मिलती है तो गुजारा नहीं हो पता है ऐसी स्थिति में पिछले 7 महीने से हमें हमारा कमीशन नहीं मिल रहा है हमारे परिवार का गुजारा कैसे हो। झुंझुनू राशन डीलर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अनिल शर्मा ने बताया कि आज हम अपनी 9 सूत्री मांगों को लेकर झुंझुनू जिला कलेक्ट्रेट पर पहुंचे हैं विरोध प्रदर्शन के उपरांत झुंझुनू जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर हमारी मांगों से अवगत करवाया जाएगा। राशन डीलरों का कहना था कि हमारी अनिश्चितकालीन हड़ताल 1 अगस्त से शुरू हो चुकी है और जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाएगी तब तक यह हड़ताल जारी रहेगी।