Breaking Liveझुंझुनूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – निरीक्षण पर पहुंचे लोकपाल को ग्राम पंचायत कार्यालय मिला बंद

शिकायत पर लोकपाल ने मंडेला व खुडाना में की जांच

निरिक्षण के लिए पहुंचे आज लोकपाल महावीर प्रसाद तोगड़िया

झुन्झुनू, सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा ग्राम पंचायत खुड़ाना में चल रहे सामाजिक अंकेक्षण कार्य पर बीआरपी पुष्पा कंवर कार्य नियम अनुसार नहीं करने व कार्य से अनुपस्थित रहने की शिकायत की गई थी। जिसकी जांच/ऑडिट कार्य निरीक्षण के लिए लोकपाल महावीर प्रसाद तोगड़िया सोमवार को खुडाना पहुंचे। निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत कार्यालय बंद मिला। दूरभाष पर वार्ता होने पर ग्राम विकास अधिकारी व कनिष्ठ सहायक कार्यालय पहुंचे अंकेक्षण दल के सभी सदस्य अनुपस्थित पाए गए। कार्यालय रिकॉर्ड के अनुसार पुष्पा कवर लगातार अनुपस्थित पाई गई। जिसके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। मंडेला ग्राम पंचायत की महात्मा गांधी नरेगा श्रमिकों की भुगतान बाबत समाचार पत्र में छपे समाचार पर संज्ञान लेते हुए बिलनी जोड़ी कार्यस्थल पर पहुंचकर श्रमिकों से लोकपाल द्वारा व्यक्तिगत सुनवाई की जिस पर श्रमिको द्वारा अवगत कराया गया कि उन्हें महात्मा गांधी नरेगा में कर रहे कार्यों का किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। दवा, छाया, व पानी की व्यवस्था संतोषजनक पाई गई। श्रमिकों द्वारा पिछले मस्टरोल का भुगतान जल्द करवाने का निवेदन किया गया।

Related Articles

Back to top button