टीचर को पुलिस ने किया कोर्ट में पेश, कोर्ट ने भेजा जेल
चूरु, [सुभाष प्रजापत ] नगर परिषद आयुक्त को मुख्य सचिव बनकर कॉल करने वाले सरकारी टीचर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी टीचर को पुलिस ने शनिवार कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पूरे मामले को पुलिस प्रशासन ने सीक्रेट रखा, लेकिन जब आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया तो इसका खुलासा हो गया।दरअसल चूरू के गांव बूंटीया हाल गांधी कॉलोनी निवासी सरकारी टीचर राकेश सरावग ने चूरू नगर परिषद में जमीन का पट्टा बनवाने के लिए अधिकारियों को प्रभावित करने का प्रयास करते हुए खुद को राजस्थान सरकार का मुख्य सचिव सुधांशु पंत बता डाला। सरकारी टीचर राकेश सरावग ने अपने व्हाट्सऐप पर मुख्य सचिव सुधांशु पंत की डीपी लगाकर उसको मुख्य सचिव का ऑफिशिल व्हाट्सऐप दर्शाया। इसके बाद उसने नगर परिषद आयुक्त को 14 फरवरी 2024 को खुद को मुख्य सचिव राजस्थान सरकार बताते हुए कॉल भी किया।उच्च स्तर तक मामला पहुंचने के बाद आतंकवादी निरोधक दस्ता जयपुर के एएसपी मनीष कुमार शर्मा ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस के अनुसार राकेश सरावग ने अपनी व्हाट्सऐप डीपी पर मुख्य सचिव राजस्थान सरकार सुधांश पंत की डीपी लगाकर राजकीय अधिकारी का कॉल करके उनको प्रभावित किया। उसने व्हाट्सऐप डीपी अशोक स्तम्भ के साथ सुधाशं पंत मुख्य राजस्थान सरकारऑफिशियल लिखा। 14 फरवरी को उसने चूरू नगरपरिषद आयुक्त अनिता खीचड़ के मोबाइल नंबर पर भी कॉल किया।उसने अपने आप को मुख्य सचिव राजस्थान सरकार प्रदर्शित कर सरकारी कर्मचारी व आम लोगों की प्रभावित कर धोखाधड़ी की। चूरू कोतवाली पुलिस ने आईपीसी की धारा और आईटी एक्ट की धारा में मामला दर्ज करवाया। इसके बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपी सरकारी टीचर राकेश को उसके गांधी कॉलोनी स्थित निवास से गिरफ्तार कर लिया। शेखावाटी लाइव के लिए चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट