अज्ञात कारणों से लगी हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में भीषण आग
चूरू, [सुभाष प्रजापत ] जिले के सरदारशहर क्षेत्र के मेहरासर चाचेरा गांव में मंगलवार सुबह अज्ञात कारणों के चलते हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। ग्रामीणों ने जब आग की लपटों को देखा तो इसकी जानकारी स्थानीय प्रशासन को दी। जिसके बाद सरदारशहर की दो दमकल व एक रतनगढ़ की दमकल तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। लेकिन हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में काफी संख्या में लकड़ी और केमिकल रखा होने की वजह से 8 बजे तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। फैक्ट्री मेगा हाईवे पर स्थित है। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद है और फैक्ट्री में केमिकल रखा होने के कारण आग बार-बार भभक रही है। जिसको देखते हुए अब तारानगर चूरू और डूंगरगढ़ से भी दमकल को बुलाया गया है।मौके पर पहुंची दमकलें आसपास के कुआं से पानी भरकर वापस मौके पर पहुंचकर पानी डालकर आग बुझाने में जुटी हुई है। दमकल कर्मचारियों के अलावा फैक्ट्री के पास किसी को नहीं जाने दिया जा रहा है। हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री 2 मंजिला होने के कारण दमकल कर्मियों को आग बुझाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीएम मीनू वर्मा भी मौजूद है। आग लगने के कारण अब तक लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो चुका है और अभी भी आग लगी हुई है।मेगा हाईवे पर स्थित श्री श्याम फर्नीचर फैक्ट्री में आग लगने के कारणों की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है। फैक्ट्री मालिक गोविंद जांगिड़ ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग आग लग सकती है। अभी कुछ भी बोलने के लिए मैं तैयार नहीं हूं। शेखावाटी लाइव के लिए चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट