नवलगढ़ में सीएम गहलोत ने चुनावी सभा को किया संबोधित
नवलगढ़, [मुकेश सैनी ] प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जनसभाओ में बोले गए हमले का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नवलगढ़ की जनसभा में जवाब दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मेरे परिवार पर, मेरी जादूगरी पर बोलते हैं लेकिन मेरी सरकार की योजनाओं पर कभी क्यों नहीं बोलते। वे नवलगढ़ में कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ राजकुमार शर्मा के समर्थन में चुनावी सभा को संबंधित कर रहे थे। सीएम ने कहा मैं राजकुमार शर्मा से कहा था कि तुम मांगते मांगते थक जाओगे मैं देने में कोई कसर नहीं छोड़ी लिस्ट बहुत लंबी है। मेरी गारंटी है सरकार बनते ही नवलगढ़ को नगर पालिका से नगर परिषद बनाया जाएगा। सभा को संबोधित करते हुए अपनी सरकार की योजनाओं को भी गिनाया। अशोक गहलोत ने कहा कि हिंदुस्तान में राजस्थान पहला ऐसा राज्य है जिसे ₹500 में रसोई सिलेंडर देने की शुरुआत की, राजस्थान का इकलौता राज्य है जो 25 लाख का बीमा लोगों का इलाज हो रहा है इसमें पैसे बहुत खर्च होते हैं घर का गहने गिरवी रखे जाते हैं थे मां-बाप और परिवार के इलाज में मगर 25 लाख के बीमा से इलाज हो रहा है। इस दौरान सीएम गहलोत ने कहा बीजेपी वाले को बोलता हूं कि तुम वोट तो मांग रहे हो लेकिन आप 25 लाख का बीमा कब करोगे अपने मेनिफेस्टो में लिखा ही नहीं केंद्र सरकार क्यों लागू नहीं कर रही है कर्मचारियों के लिए ओपिएस कब लागू करोगे हमने जो काम किया है वह आपके सामने है। अपने संबोधन के दौरान एक बार फिर से सरकार पर आए हुए संकट का जिक्र करते हुए कहा या राजकुमार शर्मा आपका लाडला है तो मेरे भी हीरो है यहाँ राजकुमार शर्मा चुनाव नहीं लड़ रहा या वोट मुझे मिलेगा मेरी सरकार बचाने में अहम भूमिका रही आज में मुख्यमंत्री के रूप में आपके सामने खड़ा हूं उसमें राजकुमार शर्मा की अहम भूमिका रही है। इस मौके पर खेतड़ी के विधायक डॉक्टर जितेंद्र सिंह,कांग्रेस के जिला अध्यक्ष दिनेश सुंडा, उदयपुरवाटी से कांग्रेस के प्रत्याशी भगवाना राम सैनी, संदीप सैनी नवलगढ़ नगर पालिका के अध्यक्ष शोएब खत्री, वाइस चेयरमैन कैलाश चोटिया, उपप्रधान ललित जौया, ताराचंद सैनी, आदि लोग मौजूद थे। शेखावाटी लाइव के लिए मुकेश सैनी की रिपोर्ट