बड़ी संख्या में राजपूत समाज के लोग पहुंच रहे हैं जयपुर
झुंझुनू, सीकर [लिखा सिंह सैनी ] जयपुर में आज श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या का समाचार जैसे ही लोगों के सामने आया हर कोई व्यक्ति सन्न रह गया। वही हर किसी व्यक्ति ने इस घटना की घोर निंदा की है। जैसे-जैसे राजपूत समाज के लोगों को इसकी जानकारी मिली शेखावाटी क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में राजपूत समाज के नेताओं ने जयपुर की और कुच कर दिया है। वही राजेंद्र गुढ़ा ने सुखदेव गोगामेड़ी हत्याकांड की न्यायिक जांच करवाने की मांग की है। शेखावाटी के अनेक स्थानों पर राजपूत समाज ने कल सुखदेव गोगामेड़ी हत्याकांड के विरोध में बंद करने की घोषणा की है। राजपूत समाज के लोगों का कहना है कि पुलिस प्रशासन की लापरवाही से यह घटना घटित हुई है बार-बार सुरक्षा मांगने के बावजूद भी उनका सुरक्षा नहीं दी गई जिसके चलते बदमाशों के मंसूबे पूरे हुए हैं। दांतारामगढ़ राजपूत समाज ने बुधवार को दांतारामगढ़ बंद का आह्वान किया हैं। राजपूत समाज के लोगों ने कहा कि इनकी षडयंत्र पूर्वक प्रशासन की लापरवाही की वजह से जो हत्या हुई हैं उसमें संपूर्ण राजपूत समाज में भारी रोष हैं। हमें भारी दुख है कि हमारे से समाज का एक लीडर और समाज के लिए हर समय तैयार रहने वाला हमारे बीच नहीं रहा। प्रशासन और पुलिस से मांग की है कि अगर दोषियों को तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार सख्त से सख्त सजा नहीं दी गई तो यह दांतारामगढ़ राजपूत समाज अपितु संपूर्ण राजपूत समाज उग्र आंदोलन करेगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी पुलिस और प्रशासन की होगी। झुंझुनू ब्यूरो के साथ सीकर से लिखा सिंह सैनी की रिपोर्ट