झुंझुनूताजा खबर

कड़ाके की ठंड, शीतलहर व कोहरे से जन जीवन हुआ प्रभावित

सूरजगढ़ [के के गाँधी ] क्षेत्र में दो दिन पहले हुई हल्की बरसात के बाद पड़ रही कड़ाके की ठंड, शीतलहर व घने कोहरे से जन जीवन प्रभावित हो रहा है। बरसात के बाद छा रहे घने कोहरे शीतलहर के चलते लोग दोपहर तक गर्म कपड़ों में दुबके रहते है। दोपहर बाद भी सर्द हवाएं नश्तर की तरह चुभती है सूरज की तपीश भी फीकी नजर आती है तो लोग अलाव के सहारे बैठे नजर आते है। ठंड को प्रकोप बढऩे से बाजारों में भी ग्राहकों की आवाजाही कम होती है जिसके चलते व्यापारी दिनभर सुस्ताते नजर आते है। वहीं कोहरे व ठंड को लेकर किसानों के चेहरे पर रौनक आ रही है किसानों का कहना है कि सर्दी तेज होगी तो रबी की फसल में फायदा होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button