चार साल के विवांश के नली एवं गुर्दे में थी पथरी
बिना चीर फाड़ के लेज़र तकनीक से हुआ निःशुल्क ऑपरेशन
झुंझुनू, आज आप स्क्रीन पर जो हंसते हुए 4 साल के मासूम बच्चे को देख रहे हैं। जब वह अस्पताल में इलाज के लिए आया तो दर्द के मारे बुरी तरह से रोता हुआ आया था। वही बच्चे कि इस हालात के चलते परिजन भी दुखी नजर आ रहे थे। आज जो आप बच्चे को हंसाता खिलखिलाता देख रहे हैं उसका हाल ही में ऑपरेशन किया गया है और वह भी बिना चीर-फाड़ के यह सब संभव हुआ है झुंझुनू के ढूकिया हॉस्पिटल में। ढूकिया हॉस्पिटल में यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर उमराव सिंह कुल्हरी ने जानकर देते हुए बताया कि सिंघाना निवासी जोगेंद्र के 4 साल के बेटे विवांश को अस्पताल में दिखाने के लिए लाए तब बच्चा दर्द से कराह रहा था। इसकी जांच करने पर पाया गया कि एक तरफ पेशाब की नली में और एक गुर्दे में पथरी थी। पहले बच्चे के तार डाला गया। उसके बाद में मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में इसका निशुल्क इलाज किया गया। जिसमें लेजर तकनीक से बिना चीर फाड़ के बच्चे का ऑपरेशन किया गया। अब बच्चा पूर्ण रूप से स्वस्थ है। डॉ कुल्हरी ने जानकारी देते हुए बताया कि ढूकिया हॉस्पिटल में मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना, आरजीएचएस, ईसीएचएस योजना में बिना चीर फाड़ के लेज़र मशीन द्वारा निःशुल्क ऑपरेशन किये जाते है। वही बच्चे की मां ने जानकारी देते हुए बताया कि विवांश के पेट में तेज दर्द हो रहा था। दर्द के मारे बच्चे का बुरा हाल था, चिड़ावा के अस्पताल में दिखाया तो वहां पर पथरी बताई। इस पर इलाज के लिए झुंझुनू के ढूकिया हॉस्पिटल में लेकर आए। यहां पर डॉक्टर ने बिना चीज फाड़ के ऑपरेशन किया। अब विवांश पूर्ण रूप से स्वस्थ है।