Video News – पारा आया माईनस में फसलों पर जम गई बर्फ की परत
हाड़ कंपकंपा देनी वाली सर्दी से जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त
कलेक्टर ने की कक्षा पांच तक के विद्यार्थियों की 18 जनवरी तक छुट्टी
खुले में रखे पानी व वाहनों पर भी जम गई बर्फ की परत
सर्दी से बचाव के लिए लोगों ने लिया गर्म कपड़ों व अलाव का सहारा
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] शहर व ग्रामीण क्षेत्र में सोमवार को भी पारा जमाव बिंदु के नीचे रहा। तापमान में आई गिरावट के कारण पेड़-पौधों व पार्को की हरी घास पर सफेद बर्फ की चादर सी बिछ गई। जानकारों की माने, तो हिम ग्लेशियर के पिघलने से भारत मे सर्दी का प्रकोप बढ़ा है। जिसका असर क्षेत्र में भी देखा जा रहा है। पिछले दो दिनों से तापमान माइनस में है। तापमान के माइनस में आने के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो रहा है और हाड़ कंपकंपा देने वाली सर्दी पड़ रही। पशुओं का विचरण कम दिखाई दे रहा है। पेड़-पौधे मुरझाने लगे हैं। शहर में उत्तरी-पश्चिमी विक्षोभ की हवाओ का असर देखने को मिल रहा है। दोपहर के समय में भी चुभन भरी सर्दी का अहसास हो रहा है। तहसील के गांव देवीपुरा, लधासर, चैनपुरा, कांगड़, दाऊदसर आदि गांवों में फसलों पर बर्फ की परत दिखाई दी। खुले में खड़े वाहनों एवं एकत्रित पानी में बर्फ की परत जम गई। किसान मनोज प्रजापत ने बताया कि अत्यधिक सर्दी के कारण फसले चौपट हो गई है तथा किसानों को काफी नुकसान हुआ है। वहीं दूसरी ओर जोधपुर डिस्कॉम रात के समय बिजली दे रहा है, जिसके कारण किसानों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। वहीं जिला कलेक्टर ने कक्षा एक से पांच तक के विद्यार्थियों की छुट्टी 18 जनवरी तक बढ़ाई है।