Breaking Liveचुरूताजा खबरपरेशानीविशेषवीडियो

Video News – आसमान को छू रहे हैं सब्जियों के दाम, आम आदमी की पहुंच में सिर्फ आम

टमाटर 80 तथा मिर्ची हुई 40 रुपए प्रति किलो

क्षेत्र में आम के दाम है 35 से 50 रुपए किलो

तोरू, फली आदि के भावों में भी आई है तेजी

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] सब्जी में स्वाद का जायका बढ़ाने वाले टमाटर के भावों में आई तेजी के बाद अब अन्य सब्जियों के भाव भी बढ़ने लगे हैं। हालांकि इन सबके बीच फलों के राजा आम ने लोगों को राहत प्रदान की है। खुदरा सब्जी विक्रेता घनश्याम माली ने बताया कि करीब एक सप्ताह पूर्व टमाटर के भाव 30 से 40 रुपए किलो थे। वहीं वर्तमान में टमाटर 80 रुपए किलो है। इसके अलावा मिर्ची के भाव गुरुवार को 12 रुपए किलो था, जो एक ही दिन में तीन गुना हो गए। शुक्रवार को बाजार में मिर्ची 40 रुपए किलो की दर से बिक्री हो रही है। इसके अलावा तोरू, लोया, फली आदि के भावों में भी तेजी आई है। कई सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि क्षेत्र में बारिश का अभाव है और जैसे ही खेतों में सब्जियों की आवक शुरू होगी, तो बाजार में मंदी के आसार दिखाई देंगे। लेकिन जो भी हो, वर्तमान में सब्जी में जायका बढ़ाने वाला टमाटर एवं तड़का लगाने में काम आने वाली मिर्ची दोनों ही रसोई का बजट बिगाड़ रही है।

Related Articles

Back to top button