ताजा खबरसीकर

वित्तीय साक्षरता प्रशिक्षण एवं रिवालिविन्ग फण्ड वितरण कार्यक्रम का आयोजन

DAY-NULM योजनान्तर्गत स्वयं सहायता समूहों का

खण्डेला(अरविन्द कुमार) , नगर पालिका खण्डेला द्वारा नेहरू पार्क में नगर पालिका अध्यक्ष पवन कुमार गोयल की अध्यक्षता में दीनदयाल अंतोदय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह को चेक वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें 50,000 रुपये के दो और 10000 रुपयों के 25 चेक वितरण किए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर स्थानीय विधायक महादेव सिंह खंडेला उपस्थित रहे। विधायक महादेव सिंह खंडेला ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा सरकार का इस योजना का मुख्य उद्देश्य बेरोजगार महिलाओं को रोजगार उपलब्ध करवाना है और ये योजनाएं 5 तरह की है सभी को इन योजनाओं को अच्छी तरह से समझ कर इनका पूरा लाभ उठाना चाहिए । सरकार का इस योजना के अंतर्गत बेरोजगार महिलाओं को घर बैठे रोजगार उपलब्ध करवाना है। जिससे ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को इस योजना का लाभ हो सके। योजना के जिला मैनेजर तेजपाल ने कहा कि यह योजना सभी नगर पालिका में लागू की गई है इसके अंतर्गत रोजगार कार्यक्रम रोजगार के लिए ट्रेनिंग देना सहित अन्य कार्य शामिल है कार्यक्रम में नगर पालिका अधिकारी अधिषासी अधिकारी सुरेश चौहान , नगरपालिका उपाध्यक्ष जहीर अहमद ,पार्षद प्रतिनिधि पवन कुमार पटवारी, शिवदयाल तिवारी, पार्षद चंद्रमोहन सैन, पार्षद मोसिन, सहित सहायता समूह के सदस्य और नगर पालिका कर्मचारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button