चुरूताजा खबर

सामूहिक अस्थि प्रवाह बस को किया रवाना

जिला कलक्टर डॉ गावंडे ने

चूरू, कोराना वायरस महामारी के दौरान दिवंगत व्यक्तियों की अस्थियां प्रवाहित करने के लिए कुबेर ग्रुप के विकास कुमार विनीत कुमार मालू की ओर से हरिद्वार भेजी जा रही बस को जिला कलक्टर प्रदीप के गावंडे ने कलक्ट्रेट सर्किल से शनिवार शाम रवाना किया। इस दौरान सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, ग्रुप प्रतिनिधि मुमताज टीटी, जितेंद्र राजवी, डॉ कादिर हुसैन, तपेश भोजक आदि भी उपस्थित थे। जिला कलक्टर डॉ गावंडे ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान किसी भी व्यक्ति द्वारा किसी भी रूप में आमजन या प्रशासन को किया जा रहा सहयोग सराहनीय है। उन्होंने कहा कि समाज के सक्षम लोग जब इस प्रकार व्यवस्था में सहयोग के लिए आगे आएंगे तो निस्संदेह हम जल्द ही कोरोना वायरस महामारी पर नियंत्रण रखने में कामयाब होंगे। उन्होंने यात्रा के दौरान सभी प्रकार की सावधानियां रखने की हिदायत दी और कहा कि प्रत्येक व्यक्ति् को इस दिशा में जागरुक रहने की जरूरत है। कुबेर ग्रुप के मुमताज टीटी व जितेंद्र राजवी ने बताया कि उनकी ओर से अब तक करीब 1600 अस्थि कलश परिजनों के साथ हरिद्वारा भेजे जाने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि इस बस में 43 यात्री हैं। यात्रियों के भोजन, पानी आदि की समुचित व्यवस्था की गई है।

Related Articles

Back to top button