चुरूताजा खबरवीडियो

Video News – चोरों ने सात मकानों के ताले तोड़े, चार मकानों से नकदी,जेवरात और घरेलू सामान किया पार

रतनगढ़ तहसील के गांव भींचरी का है मामला

एक घर से लगभग 12 लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषण, 10 हजार रुपए नकदी एवं घरेलू सामान की चोरी कर ली गई

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] तहसील के गांव भींचरी में मंगलवार की देर रात चोरों ने सात मकानों के ताले तोड़े तथा चार मकानों से नकदी रुपए, सोने-चांदी के जेवरात एवं घरेलू सामन की चोरी कर ली। वहीं तीन मकानों में चोरों को कोई सामान नहीं मिला। चोरी हुए मकानों में एक मकान बंद था। वहीं छह मकानों में परिजन कमरों में सो रहे थे, जिनके दरवाजे बाहर से रस्सी से बंद कर दिए। अलसुबह घटना की जैसे ही जानकारी मिली, तो गांव के लोग घटना स्थल पर एकत्रित हो गए तथा पुलिस थाना पहुंचे तथा लिखित में रिपोर्ट देकर मुकदमा दर्ज करवाया है। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तथा चूरू से एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया। सरपंच प्रतिनिधि पवनसिंह राठौड़ ने बताया कि गांव के मोहनराम जाट, हरिसिंह, बाबूसिंह, वीरेंद्रसिंह, कल्याणसिंह, शिवचंद जाट एवं गोपालसिंह के मकानों के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। कल्याणसिंह, शिवचंद व गोपालसिंह के घर के ताले ही तोड़े गए। सामान की चोरी नहीं हुई। वहीं सबसे ज्यादा नुकसान तेजाराम जाट के घर हुआ। उक्त घर से लगभग 12 लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषण, 10 हजार रुपए नकदी एवं घरेलू सामान की चोरी कर ली गई। वहीं हरिसिंह व वीरेंद्रसिंह के घरों से 50-50 हजार रुपए के सामान की चोरी हुई है। बाबूसिंह का मकान बंद था। चोरों द्वारा उक्त घर में लगभग दो लाख रुपए के सोने-चांदी के सामान की चोरी होना बताया गया है। पुलिस ने तेजाराम की रिपोर्ट पर चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button