चोरी की वारदात हुई सीसीटीवी में कैद
झुंझुनू, झुंझुनू जिले के बगड़ थाना क्षेत्र के डेयरीवाला बालाजी के सामने से चोरों ने बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया । वही बाइक चोरी कर ले जा रहे चोरों की पूरी हरकत पड़ोस के मदिर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। पीड़ित ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है। बाइक के मालिक सुरेन्द्र का कहना है कि उन्होंने डेयरी वाला मंदिर के बाहर बाइक खड़ी की थी। देर रात जब वापस जाने के लिए मंदिर से बाहर निकला तो देखा कि बाइक जहां खड़ी की थी। वहां नहीं है। काफी छानबीन की लेकिन कहीं कुछ भी पता नहीं चल सका। आसपास के लोगों से भी पूछताछ की, पर कहीं से कोई जानकारी नहीं मिल सकी। इसके बाद मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला तो तीन लोग थे। जिसमे से दो युवक रेकी कर रहे थे। वहीं एक युवक बाइक पर बैठ कर बाइक ले जाता हुआ दिखाई दे रहा । चोरों ने बाइक को मंदिर के सामने स्टार्ट नहीं किया। ताकि लोगों तक बाइक की आवाज नहीं पहुंच सके। इससे स्पष्ट हो गया कि हमारी बाइक को बाइक चोरों ने चुरा लिया है। उन्होंने बताया कि चोरी की घटना की लिखित शिकायत बगड़ थाने में दर्ज कराई है।वहीं, बगड़ थानाधिकारी हेमराज मीणा ने बताया कि बाइक चोरी की शिकायत मिली है। मामले में छानबीन की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की शिनाख्त की जा रही है। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू