Video News – यह विवाद आया फिर सुर्खियों में, एसपी मृदुल कच्छावा और मंत्री गुढ़ा पहुंचे मौके पर
नवनिर्मित शाकंभरी रोड़ गौरव पथ आया विवादों की सुर्ख़ियों में
चार दिवारी मामला फिर आया सुर्खियों में, एक साल पूर्व तोड़ी गई थी शाकंभरी रोड़ पर पुलिस थाने की दीवार
झुंझुनू एसपी मृदुल कच्छावा तथा मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा पहुंचे पुलिस थाना
उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] कस्बे की शाकंभरी रोड़ पर गौरव पथ के निर्माण को लेकर विवाद फिर सुर्खियों में आया है जिसको लेकर सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए तथा काम को रुकवा दिया गया। सूचना पर झुंझुनू पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा तथा मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा भी मौके पर पहुंचे। मंत्री गुढ़ा ने कहा कि दिक्कत कहां आ रही है सरकार बैठी है। वहीं झुंझुनू एसपी मृदुल कच्छावा ने कहा कि अभी साधारण बात-चीत हुई है, कोई सकारात्मक बात नहीं हुई है। किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। सभी लोगों ने अपना पक्ष रखा है, गौरव पथ का निर्माण कार्य लोगों की राय के अनुसार ही किया जाएगा। पार्षद विश्वेश्वर लाल सैनी ने कहा कि शाकंभरी गेट से न्यू उदयपुरवाटी सरकारी स्कूल तक बन रही गौरव पथ को लेकर सभी लोगों की एक ही राय है कि पुरानी जो रोड़ बनी हुई है उसके सेंटर से दोनों तरफ बराबर माप कर सड़क बनाई जाए। चाहे वह कोई भी पार्टी विशेष का व्यक्ति क्यों ना हों, जिसमें कोई जनप्रतिनिधि भी हो सकता है, सरकार की भी हो सकती है, चाहे वह निजी संपत्ति हो। सभी लोगों का यह कहना है कि सेंटर से दोनों तरफ बराबर जगह ली जाए, सभी के साथ न्याय होना चाहिए, अन्याय नहीं होना चाहिए। अगर अन्याय होगा तो निर्माण नहीं करने दिया जायेगा।
गौरव पथ के निर्माण को लेकर यदि किसी प्रकार का उपद्रव होता है तो उसका जिम्मेदार पुलिस व प्रशासन होगा। अकरम मुगल ने कहा कि हमारी खातेदारी की पुश्तैनी भूमि है, जिस पर पुलिस थाने का कब्जा है। शाकंभरी रोड़ पर गौरव पथ बनाया जा रहा है। उसमें भेदभाव पूर्ण कार्य किया जा रहा है। सड़क का कार्य दोनों तरफ खातेदारों से पूछ कर ही किया जाए। यदि सेंटर से दोनों तरफ बराबर माप के अनुसार कार्य नहीं होगा तो हम कानून का सहारा लेंगे। इस दौरान पालिका अध्यक्ष रामनिवास सैनी, नवलगढ़ डिप्टी सतपाल सिंह, पीडब्ल्यूडी जेईएन श्वेता महर, जेईएन अमित कुमार, पार्षद प्रतिनिधि दौलत राम सैनी, कांग्रेस ब्लॉक यूथ अध्यक्ष रामकरण सैनी, पार्षद राजेंद्र मारवाल, पार्षद प्रतिनिधि बलराम सैनी, पार्षद संदीप सोनी, पार्षद शिव दयाल स्वामी, पार्षद गोविंद वाल्मीकि, पार्षद राधेश्याम रचेता, पार्षद माहिर खान, पार्षद भागीरथ मल सैनी, पार्षद श्यामा राम सैनी, पार्षद प्रतिनिधि कुलदीप कटारिया, पार्षद संदीप जीनगर, पार्षद महेंद्र सैनी, पार्षद प्रतिनिधि अमित अली कच्छावा सहित सैकड़ों स्थानीय लोग मौजूद थे।