Breaking Liveझुंझुनूताजा खबरविशेषवीडियोहादसा

Video News- कोट बांध पर घूमने आए तीन युवकों ने डूबने से गवाई जान

झुंझुनू – सीकर सीमा पर शाकंभरी की पहाड़ियों में स्थित सूरसागर कोट बांध में डूबने से तीन युवकों की मौत

तीनो युवक है सीकर जिले के निवासी

उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] झुंझुनू-सीकर सीमा पर स्थित अरावली की पहाड़ियों में इन दिनों हजारों युवक-युवतियों घूमने के लिए आते हैं। पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण अधिक आबादी भी नहीं है। जिसके चलते बाहर से आए हुए युवकों का पता भी नहीं चलता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सूरसागर कोट बांध में अपने साथियों के साथ लगभग एक दर्जन युवक घूमने के लिए आए थे। जिनमें से तीन युवकों की कुंड में डूबने से मौत हो गई। सूचना पर उदयपुरवाटी पुलिस थाना के सीआई भंवरलाल कुमावत मय पुलिस जाब्ते के मौके पर पहुंचे। पुलिस के अनुसार कुछ युवक घूमने के लिए आए थे। इन्होंने पार्टी करने के पश्चात कोट बांध में नहाने के लिए उत्तर गए। उनमें से तीन युवक पानी में ही डूब गए। जिनकी सूचना पुलिस को दी गई, जिस पर पुलिस कोट बांध पहुंची। पुलिस ने तैराकी रतन लाल गुर्जर एवं उनके साथी से संपर्क कर गहरे पानी में डूबे युवकों सोहनलाल पुत्र मक्खन लाल वर्मा उम्र 30 वर्ष निवासी चैनपुरा पिपराली सीकर, विशाल पुत्र मदनलाल शर्मा उम्र 30 वर्ष निवासी सीकर, हंसराज चौधरी उम्र 25 वर्ष निवासी सीकर के शवों को पानी से बाहर निकलवा कर राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। तीनों शवों को सीएचसी की मोर्चरी घर में रखवा दिया गया है। इनके साथ गए कुछ युवक भी इनके पास मौजूद है। घरवालों को सूचना दी गई है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।

Related Articles

Back to top button