बीकानेर की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार
चूरू, पांचवीं और आठवीं की पूरक परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। पंजीयक, बीकानेर की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा सुबह 8 बजे से 10-30 बजे तक होगी। डाइट प्राचार्य गोविंद सिंह राठौड़ में बताया कि कक्षा 5 के पूरक परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार 8 अगस्त, 2022 को अंग्रेजी, दिनांक 10 को हिन्दी, 13 को पर्यावरण अध्ययन व 16 को गणित विषय की परीक्षा होगी। कक्षा 8 के पूरक परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार 8 अगस्त, 2022 को अंग्रेजी, 10 अगस्त को हिन्दी, 13 को सामाजिक विज्ञान, 16 को विज्ञान, 17 को तृतीय भाषा तथा 18 को गणित विषय की परीक्षा होगी।
परीक्षा प्रभारी सुमेरसिंह पूनिया ने बताया कि जिन छात्रों ने अभी तक पूरक परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है वे निर्धारित प्रारूप में दिनांक 6 अगस्त 2022 तक विद्यालय के माध्यम से डाइट कार्यालय, चूरू में मूल आवेदन जमा करवा सकते हैं। मुख्य परीक्षा के नामांक ही पूरक परीक्षा के नामांक रहेंगे। कक्षा 8 के परीक्षा केन्द्र प्रत्येक ब्लॉक के संग्रहण केन्द्र के विद्यालय ही होंगे तथा कक्षा 5 के परीक्षा केन्द्र आवश्यकतानुसार पीईईओ स्तर पर रहेंगे। परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र सम्बन्धित परीक्षा केन्द्रों पर मिलेंगे।