सीनियर राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता (महिला व पुरुष) में
चूरू, जोधपुर में 29 से 30 जुलाई को संपन्न हुई सीनियर राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता (महिला व पुरुष) में जिले के एथलीट्स ने अपने दमदार प्रदर्शन से सोने, चांदी व कांस्य पदकों की झड़ी लगा दी। मालामाल कर दिया। संघ के सचिव ठाकुरमल शर्मा ने बताया कि एथलीट्स ने विभिन्न इवेंट्स में 9 स्वर्ण, 5 रजत और 4 कांस्य पदक जीते। सचिव ने बताया कि ललिता जांगिड़ ने त्रिकूद में स्वर्ण, सरोज जाट ने 800 मीटर में स्वर्ण, धर्मेंद्र ने 10,000 व 5000 मीटर में स्वर्ण, अक्षय ने गोला फेंक में स्वर्ण, प्रवीण ने हैमर थ्रो में स्वर्ण, राकेश कुमार ने 3000 मीटर स्टिप्पल चैस में स्वर्ण, प्रवीण ने डिस्कस थ्रो में स्वर्ण तथा सोनू कुमार ने लंबी कूद व त्रिकूद में स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
इसी प्रकार सरोज कुमारी ने 400 मीटर में रजत, ललिता जांगिड़ ने लंबी कूद में रजत, किरण ने चक्का फेंक में रजत, अनुज कालेर ने जैवलिन थ्रो में रजत तथा अंकित ने 400 मीटर बाधा दौड़ में रजत हासिल किया। निकिता लांबा ने 20 किलोमीटर पैदल चाल में कांस्य, नीतू ने चक्का फेंक में कांस्य, नितेश ने हैमर थ्रो में कांस्य प्राप्त किया। संघ के अध्यक्ष नरसिंह गौड़ ने बताया कि यह सभी खिलाड़ी जिले के वरिष्ठ व अनुभवी प्रशिक्षक जसवंत पूनियां, राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद् के प्रशिक्षक विजय धतरवाल, मोहित पूनियां व अनिल भाकर की देखरेख में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। सादुलपुर की खेल एकेडमी के सुरेश गोदारा ने बताया कि इनमें से कई एथलीट अंतरराष्ट्रीय खेल मानदंडों के अनुसार प्रतिभाशाली हैं जिन्हें इन प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षित किया जा रहा है।