Video News – तेजी से फैल रहे रोग के चलते पशुपालकों में मचा हड़कंप
गोवंश में तेजी के साथ लंपी स्किन नामक रोग फैल रहा है
आवारा घूमने वाली 6 गाय अचानक मृत मिली, 15 से 20 गायों में भी दिखाई दे रहे है लंपि स्किन रोग के लक्षण
चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सरदारशहर तहसील क्षेत्र में गोवंश में तेजी के साथ लंपी स्किन नामक रोग फैल रहा है जिसके चलते पशुपालकों की की चिंताएं बढ़ गई है । तहसील के अनेकों गांव में इस रोग ने गायों को अपनी चपेट में ले रखा है जिसके चलते लगातार पशु चिकित्सक हैं वो गांव गांव जाकर सर्वे कर लंपी स्किन रोग से ग्रसित गायों का उपचार कर रहे हैं। वही शहर के चूरू रोड स्थित भगतसिंह कॉलोनी में उस समय हड़कंप मच गया जब आवारा घूमने वाली 6 गाय अचानक मृत मिली । जिसके बाद आसपास के लोगों ने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन व सीएल ग्रुप के अध्यक्ष चंपालाल माली को दी। मौके पर पहुंचकर सीएल ग्रुप के अध्यक्ष चंपालाल ने प्रशासन के सहायता से मृत पशुओं को उठाया। सीएल ग्रुप के अध्यक्ष चंपालाल ने बताया कि उनके साथ घूमने वाली 15 से 20 गायों में भी लंपि स्किन के लक्षण दिखाई दे रहे हैं इनका उपचार करवाने के लिए पशु चिकित्सकों को को अवगत करवाया गया है जल्द ही इन गायों का उपचार शुरू हो जाएगा । इस दौरान स्थानीय निवासी मंगेज सिंह ने बताया कि भगतसिंह कॉलोनी के पास बड़ी संख्या में आवारा गोवंश घूमते हैं जिनमें से आज 6 गायों की अचानक मौत हो गई। जिसको लेकर स्थानीय लोगों में काफी चिंताएं हैं। वहीं कई सारी गायों में भी लंपि स्किन रोग के लक्षण है। हमने स्थानीय प्रशासन को अवगत करवाया है मृत गायों को प्रशासन के सहायता से भिजवा दिया गया है। हम मांग करते हैं कि जल्द से जल्द अन्य जो गाय इस रोग से पीड़ित हैं उनका भी उपचार किया जाए। इस दौरान मौके पर मनोज माली, संजय, परशुराम, संदीप सैनी, परमेश्वर, राजूराम आदि मौजूद रहे। गौरतलब है कि इन दिनों तहसील क्षेत्र में तेजी के साथ लंपि स्किन नामक रोग है वह फैल रहा है इसके मुख्य लक्षण हैं बुखार आना, आंखों -नाक से स्राव, मुंह से लार निकलना, पूरे शरीर में गांठों जैसे नरम छाले पड़ना, दूध उत्पादन में कमी आना जैसे लक्षण हैं । इसके अलावा इस रोग में शरीर पर गांठें बन जाती हैं। गर्दन और सिर के पास इस तरह के नोड्यूल ज्यादा दिखाई देते हैं।