चुरूताजा खबरराजनीतिवीडियो

Video News – नगरपालिका की बजट बैठक शुरू होने से पहले ही हुआ हंगामा

ईओ की गैर मौजूदगी पर भाजपा पार्षदों ने किया बैठक का बहिष्कार

पालिका परिसर में नारेबाजी करते हुए पार्षदों ने जताया आक्रोश

सत्ता पक्ष के पार्षदों की मौजूदगी में हुआ 28 करोड़ का बजट पारित

नायब तहसीलदार असलम खान के पास है ईओ का अतिरिक्त चार्ज

राजलदेसर, [सुभाष प्रजापत ] राजलदेसर कस्बे में नगरपालिका की बजट बैठक के शुरू होने से पहले ही हंगामा हो गया। भाजपा पार्षदों ने बैठक का बहिष्कार करते हुए बाहर आ गए तथा नारेबाजी कर अपना विरोध जताया। तो वहीं दूसरी ओर ईओ ने सत्ता पक्ष के पार्षदों की मौजूदगी में बैठक की कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए 28 करोड़ 20 लाख का बजट पारित कर दिया। मामले के अनुसार शुक्रवार को राजलदेसर नगरपालिका ने बजट बैठक आहूत की थी। बैठक के निर्धारित समय में पालिकाध्यक्ष गंगा देवी सहित भाजपा और कांग्रेस के पार्षद नगरपालिका पहुंच गए। लेकिन ईओ असलम खान निर्धारित समय पर नहीं पहुंच पाए, जिसके कारण प्रतिपक्ष नेता दीनदयाल स्वामी के नेतृत्व में भाजपा के पार्षद आक्रोशित हो गए तथा बजट बैठक का बहिष्कार कर चैंबर से बाहर आ गए और नारेबाजी करते हुए अपना विरोध जताया। कुछ समय पश्चात ईओ असलम खान नगरपालिका पहुंचे तथा सत्ता पक्ष के पार्षदों की उपस्थिति एवं पालिकाध्यक्ष गंगादेवी की अध्यक्षता में बैठक की कार्रवाई शुरू करते हुए 28 करोड़ 20 लाख का बजट पारित किया। नगरपालिका भवन के नवनिर्माण के लिए चार करोड़ 50 लाख, सामुदायिक भवन के लिए 22 लाख रुपए, रेलवे क्रॉसिंग नाला निर्माण के लिए एक करोड़ 50 लाख, सीसी रोड के लिए चार करोड़ 40 लाख रुपए, डामर सड़क के लिए 50 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। उल्लेखनीय रहे कि नगरपालिका में ईओ का पद खाली चल रहा है तथा नायब तहसीलदार के पास ईओ का अतिरिक्त चार्ज है।

Related Articles

Back to top button