महिला मतदान केंद्र पर झुंझुनू जिला कलेक्टर के साथ पहुंची प्रथम बार की वोटर बालिकाओं ने भी डाला वोट
झुंझुनू, झुंझुनू जिले में सुबह से ही मतदान को लेकर लोगों में उत्साह देखा जा रहा है। बात झुंझुनू शहर की करें तो सुबह 8:00 बजे से ही कई मतदान केदो पर बड़ी लाइने भी दिखाई देने लगी। वही झुंझुनू शहर के पीरू सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में बनाए गए महिला मतदान केंद्र को शादी विवाह के कार्यक्रम की तरह सजाया गया था। इस स्थान पर जब झुंझुनू जिला कलेक्टर बचनेश अग्रवाल एवं जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र बिश्नोई पहुंचे तो उनके साथ प्रथम बार अपने मत का प्रयोग करने के लिए चार पांच बालिकाएं भी पहुंची। मतदान केंद्र पर झुंझुनू जिला कलेक्टर एवं एसपी का साफा पहनाकर और तिलक लगाकर पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया। वही मतदान केंद्र पर जहां सभी मतदान कर्मी महिला कर्मचारी नियुक्त थी वहीं सुरक्षा के लिए भी महिला कर्मी ही गेट पर नजर आई। इसके साथ ही स्तनपान कक्ष, प्रतीक्षालय और सेल्फी प्वाइंट भी मतदान केंद्र पर बनाए गए थे। यहां पर जलपान की व्यवस्था भी की गई थी। महिला मतदान केंद्र पर प्रथम बार मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पहुंची।
बालिकाओं द्वारा जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में केक भी काटा गया। वही इस अवसर पर झुंझुनू जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश अग्रवाल ने बताया कि आज झुंझुनू जिले में उत्साह के साथ लोगों के द्वारा मतदान किया जा रहा है। वहीं जिले में अभी तक शांतिपूर्ण रूप से मतदान चल रहा है और आज प्रथम बार इन बालिकाओं द्वारा मतदान करने पर इनका साफा पहनाकर सम्मान भी किया गया है। पहली बार मतदान करने के लिए पहुंची आयुषा ने कहा कि आज मतदान करके बहुत अच्छा लग रहा है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जैसे वोट देकर देश के लिए हम भी कुछ योगदान कर रहे हैं। वहीं पहली बार मतदान करने के लिए आई दिया ने कहा कि मुझे भी एहसास हुआ कि आज देश के लिए मेरा भी कुछ योगदान है। वही मैं विकास के मुद्दे को ध्यान में रखकर अपना मतदान किया है। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुरारी लाल शर्मा, जिला परिषद कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी, उपनिदेशक महिला अधिकारिता विभाग विप्लव न्यौला सहित पुलिस और प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू