ताजा खबरनीमकाथाना

जिला कलक्टर ने लिया अंतिम तैयारीयों का जायजा

प्रशासन की फुल है तैयारी…. अब मतदाताओं की है बारी

नीमकाथाना, जिला कलक्टर श्रुति भारद्वाज ने शुक्रवार को विधानसभा चुनावों की तैयारीयों का जायजा लिया । उन्होंने गणेश्वर में स्थानीय पर्यटन स्थल की थीम पर बनाए गए यूनिक मतदान बूथ का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने अधिकारियों को यूनिक बुथ को आकर्षक बनाने के निर्देश दिए ।
जिला कलक्टर ने महिलाओं, युवाओं एवं विशेषयोग्यजनों की मतदान प्रबन्धन प्रक्रिया में भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्थापित आदर्श मतदान केन्द्रों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नीमकाथाना विधानसभा क्षेत्र के महिला प्रबंधित मतदान केन्द्र छावनी, युवा प्रबंधित मतदान केन्द्र खादरा, विशेषयोग्यजन प्रबंधित मतदान केन्द्र पूंछलावाली का निरीक्षण किया । जिला कलक्टर ने बताया की मतदान के प्रति मतदाताओं का रुझान बढ़ाने एवं महिला, युवाओं एवं विशेषयोग्यजनों की मतदान प्रबन्धन प्रक्रिया में भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिले में आदर्श मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं| इन मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए भरपूर साज-सजावट की गई है| इन पर सेलफ़ी पॉइंट्स भी लगाए गए हैं जिन पर मतदाता राष्ट्र के प्रति ज़िम्मेदारी पूर्वक निभाए गए कर्तव्य के अनमोल पलों को यादों के रूप में क़ैद कर सकते हैं और औरों के लिए प्रेरणा के रूप में साझा भी कर सकते हैं । इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरारी लाल शर्मा, तहसीलदार सुनील मील, विकास अधिकारी सम्पत कुमार, सहायक विकास अधिकारी महादेव सिंह काजला एवं संबंधित बीएलओ उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button