भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मुर्दाबाद के नारों के साथ किया विरोध प्रदर्शन
छात्र संगठन एनएसयूआई ने जिला मुख्यालय पर किया प्रदर्शन
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया के बयान के विरोध को लेकर किया गया विरोध प्रदर्शन
झुंझुनू, आज झुंझुनू जिला कलेक्ट्रेट के बाहर छात्र संगठन एनएसयूआई ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया का नारेबाजी कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया । इस दौरान छात्र संगठन एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्ट्रेट के बाहर खड़े होकर अपना विरोध दर्ज करवाने के लिए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के लिए सतीश पूनिया मुर्दाबाद के नारे लगाए । इस अवसर पर एनएसयूआई के जिला प्रवक्ता अनिल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने गत दिनों एक बयान दिया था जिसमें कहा था कि कांग्रेस की सरकार जूती की नोक पर चलती हैं। एनएसयूआई के प्रवक्ता अनिल कुमार ने बताया कि कांग्रेस और छात्र संगठन एनएसयूआई गांधीवादी विचारधारा में विश्वास करती है जबकि भारतीय जनता पार्टी और इसके नेता तानाशाही सोच में विश्वास करते हैं । जिसके चलते ही सतीश पूनिया ने ऐसा बयान दिया है जिसका हम विरोध करते हैं ।साथ ही राज्य सरकार से भी कार्रवाई करने की मांग करते हैं । उनका कहना था कि तानाशाही सोच रखने वाला व्यक्ति ही किसी सरकार के बारे में ऐसी बात कह सकता है क्योंकि तानाशाह ही किसी को जूती के नीचे रखने की बात करता है जबकि कांग्रेस पार्टी गांधीवादी विचारधारा में विश्वास करती है । विरोध प्रदर्शन के दौरान एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने भाजपा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।