Video News – मैडम को फील्ड में जाना क्यों पसंद है ? जिला कलेक्टर सुश्री चिनमयी गोपाल ने बताया कारण
फील्ड में जाना मुझे ज्यादा पसंद है बोली नव नियुक्त जिला कलेक्टर सुश्री चिनमयी गोपाल
जिला मुख्यालय के पत्रकारों से खुलकर की विभिन्न मुद्दों पर चर्चा
झुंझुनू, अमूमन देखा जाता है कि नव आगत जिला कलेक्टर मीडिया के साथ ज्यादा रूबरू नहीं होते हैं लेकिन झुंझुनू जिले की नव नियुक्त जिला कलेक्टर सुश्री चिनमयी गोपाल ने इस धारणा को तोड़ते हुए जिला मुख्यालय के पत्रकारों के साथ बहुत ही सकारात्मक माहौल में लंबी चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे फील्ड में जाना पसंद है, फील्ड में जाने का यह फायदा होता है कि फर्जीवाड़ा बहुत कम होता है और क्रॉस वेरीफाई भी हो जाता है। वहीं इस अवसर पर उन्होंने बताया कि सरकार की योजनाओं को प्राथमिकता से लागू करना और लोकसभा चुनाव आ रहे हैं उन पर भी उनका ध्यान रहेगा। साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में उनका कहना था कि सरकारी स्कूलों की प्रोग्रेस की तरफ विशेष ध्यान दिया जाएगा। गरीब बच्चों के लिए स्कॉलरशिप की व्यवस्था हो चाहे फ्री कोचिंग या फिर निशुल्क लाइब्रेरी की व्यवस्था, जो वाई फाई, ए सी इत्यादि से पूर्ण रूप से सुसज्जित हो इस पर काम किया जाएगा। झुंझुनू में लंबे समय से जो पुराने प्रोजेक्ट अटके हुए हैं उनको भी गति प्रदान की जाएगी। वहीं कई स्थानों पर पेयजल की समस्या है उसको भी लेकर काम किया जाएगा। उनका कहना था कि जिले को समझ कर आगे नवाचार किए जाएंगे। साथ ही दो-तीन दिन में वह हर डिपार्टमेंट का रिव्यू करेंगी। वही डेपुटेशन पर बैठे हुए अधिकारी कर्मचारियों के बारे में भी निर्णय लिया जाएगा। झुंझुनू शहर में अतिक्रमण की जो समस्या है उस पर उनका कहना था कि आपने मेरे संज्ञान में यह मुद्दा लाया गया है और इस पर भी प्रभावी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू