Breaking Liveचुरूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक, लोगों की लगी भीड़

आरोप – सरपंच रंजिश रखता है, इसलिए उसके मकान को तोड़कर निकाला जा रहा है गंदे पानी का नाला

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] शहर के अग्रसेन नगर रेलवे फाटक के पास बीएसएनल के मोबाइल टावर पर एक युवक अपनी मांगों को लेकर चढ़ गया। सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन के हाथ पांव फूल गए, मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। मोबाइल पर चढ़ा युवक रतनगढ़ तहसील के गांव मेनासर का रहने वाला है, जिसकी मांग है कि गांव के गंदे पानी का नाला उसके घर को तोड़कर नहीं निकाला जाए। युवक ने बताया कि गांव का सरपंच उससे रंजिश रखता है इसलिए उसके मकान को तोड़कर यह गंदे पानी का नाला निकाला जा रहा है। उसने बताया कि अब तक उसके मकान के 6 कमरों को तोड़ दिया गया है। इधर पुलिस प्रशासन का कहना है कि हाई कोर्ट के आदेश पर गंदे पानी के नाले का कार्य चल रहा है युवक से समझाइश की जा रही है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी बबलू प्रजापत दो बार मोबाइल टावर पर चढ़ चुका है। इधर युवक बबलू प्रजापत का कहना है कि हाई कोर्ट के आदेश में कहीं भी यह जिक्र नहीं है कि उसके मकान को तोड़कर ही नाला निकाला जाए। उसके घर के पास 14 फीट का रास्ता है जहां से यह नाला निकाला जा सकता है। बबलू प्रजापत ने बताया कि जब तक गन्दे पानी की पाइप लाइन का नाला अन्य जगह से नहीं निकल जाएगा तब तक वह टावर पर ही चढ़ा रहेगा। शेखावाटी लाइव के लिए चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button