Breaking Liveचुरूताजा खबरपरेशानीविशेषवीडियो

Video News – एसडीएम के सरकारी आवास का महिला नरेगाकर्मियो ने किया घेराव

वेतन नहीं मिलने पर शहरी नरेगा श्रमिकों का फूटा आक्रोश

आक्रोश को देखते हुए एसडीएम भी आई महिलाओं के बीच

नगरपालिका ईओ से वार्ता कर एसडीएम ने जाना प्रकरण

शीघ्र ही वेतन व अन्य काम दिलवाने का दिया आश्वासन

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] शहरी नरेगा में कार्यरत महिलाओं ने नरेगा के दौरान किए गए कार्य का भुगतान एवं अन्य काम दिलवाने की मांग को लेकर एसडीएम के सरकारी आवास पर पहुंचकर शनिवार को उसने गुहार लगाई है। शहर के विभिन्न वार्डों से आई दर्जनों महिलाओं की उपस्थिति को देखते हुए एसडीएम डॉ अभिलाषा श्रमिकों के बीच पहुंची तथा उनसे वार्ता कर उनकी समस्याओं को सुना। इस दौरान महिलाओं ने बताया कि वे नगरपालिका के माध्यम से शहरी नरेगा में कार्यरत श्रमिक है तथा उनके द्वारा किए गए कार्य का भुगतान नहीं मिल रहा है। साथ ही नगरपालिका उन्हें अन्य कार्य आंवटित भी नहीं कर रही है। एसडीएम ने महिलाओं की समस्याओं को सुनकर सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब जाकर महिलाओं का आक्रोश शांत हुआ। एसडीएम ने बताया कि उन्होंने ईओ भरतकुमार हरितवाल से वार्ता कर प्रकरण की पूरी जानकारी प्राप्त की है। ईओ ने श्रमिकों द्वारा किए गए कार्य का भुगतान शीघ्र ही करने का आश्वासन दिया है। अन्य काम दिलवाने की बात पर एसडीएम ने कहा कि वर्तमान में पालिका के पास नाला सफाई का कार्य है, यदि इन श्रमिकों में से कोई यह कार्य करना चाहती है, तो उस कार्य में लग सकती है, अन्यथा सरकार द्वारा कार्य आवंटन के बाद भी इन्हें नई साईट उपलब्ध करवाई जाएगी। इस दौरान काफी संख्या में नरेगा महिला श्रमिक उपस्थित थी।

Related Articles

Back to top button