नगरपालिका शहरी क्षेत्र में तीन जगह हटाए अतिक्रमण
दो स्थानों पर काफी जद्दोजहद हुई लेकिन प्रशासन की समझाइश के बाद अतिक्रमण को हटा दिया गया
उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] कस्बे में हो रहे अतिक्रमण पर नगर पालिका प्रशासन का पीला पंजा तीन जगहों पर चला। हालांकि दो स्थानों पर काफी जद्दोजहद हुई लेकिन प्रशासन की समझाइश के बाद अतिक्रमण को हटा दिया गया। आपको बता दें कि नगर पालिका क्षेत्र की वार्ड नंबर 13 में बादीवाला कुआ पर बीच रास्ते में बने पक्के निर्माण को नगर पालिका प्रशासन ने कई बार नोटिस देने के पश्चात आज रेवेन्यू विभाग, पुलिस प्रशासन तथा नगर पालिका प्रशासन के संयुक्त कार्रवाई कर हटा दिया गया। दुसरा अतिक्रमण घूमचक्कर स्थित वार्ड नंबर 9 में घाट नाले पर हो रहे पक्के निर्माण के अतिक्रमण को पुलिस बल की मौजूदगी में काफी मशक्कत के बाद हटाया गया। तीसरा अतिक्रमण पालिका के वार्ड नंबर 3 में स्थित कुआं खुंद्रावाला पर स्थित अतिक्रमण को हटाया गया। अतिक्रमण हटाने के दौरान नगर पालिका चेयरमैन रामनिवास सैनी, पालिका ईओ हेमंत सैनी, एसडीएम राम सिंह राजावत, तहसीलदार सुभाष चंद्र स्वामी, सीआई भंवरलाल कुमावत सहित नगर पालिका प्रशासन मय भारी पुलिस जाप्ते के मौजूद थे।