झुंझुनू मेडिकल कॉलेज की कीमत क्या समसपुर गांव के ग्रामीण पानी भराव की समस्या से परेशान होकर चुका रहे हैं ?
वहीं दर्जनों गांव जिनका यह सड़क मार्ग बाधित हो गया है उनके लोग भी क्या मेडिकल कॉलेज की कीमत चुका रहे हैं परेशान होकर ?
या फिर दलगत राजनीति के चलते मामला उलझा हुआ है ?
निश्चित तौर पर मेडिकल कॉलेज बनाना झुंझुनू के लिए गौरव की बात है लेकिन तत्कालीन समय में जल निकासी को लेकर यदि कोई बातचीत हुई थी तो अब उससे पैर पीछे क्यों खींच पाए जा रहे हैं ?
जब पंचायत समिति 30 लाख के बजट से कटान रास्ते से नाला बनाकर जल निकासी की व्यवस्था कर रहा है तो चंद लोगों के साथ वन विभाग भी क्यों अटका रहा है रोड़ा ?
जब पहले से ही बीड क्षेत्र में झुंझुनू शहर का जल निकास है तो यहां के बरसाती पानी को वहां तक ले जाने में क्यों हो रही आनाकानी ?
इतने बड़े क्षेत्र की आम जनता हो रही है परेशान फिर जिला प्रशासन इस समस्या के समाधान के लिए क्यों नजर आ रहा है असहाय ?
झुंझुनू विधायक क्यों इस समस्या से अभी तक अनजान ?
देखिये इस पूरे मामले पर शेखावाटी लाइव पर नीरज सैनी की झुंझुनू पंचायत समिति की प्रधान पुष्पा चाहर से सीधी बातचीत