ताजा खबरसीकर

कृषक उपहार योजना की लॉटरी शुक्रवार को राज किसान पोर्टल के माध्यम से ऑनलाईन निकाली जायेगी

सीकर, कृषि उपज मण्डी समिति, फतेहपुर प्रांगण में ई नाम पोर्टल के माध्यम से कृषि जिन्सों के विक्रय को प्रोत्साहन देने के लिए शुरू की गई कृषक उपहार योजना की लॉटरी मण्डी समिति कार्यालय, फतेहपुर में शुक्रवार को प्रातः 11 बजे राज किसान पोर्टल के माध्यम से ऑनलाईन निकाली जायेगी। कृषकाें द्वारा 1 जनवरी से 30 जून 2023 तक विक्रय की गई कृषि जिन्सों की ई-विक्रय पर्चियों पर जारी कूपनों तथा ई-भुगतान पर जारी कूपनों की ऑनलाईन लॉटरी निकाली जायेगी। विक्रित कृषि उपज के विक्रय मूल्य 10 हजार एवं इसके गुणक पर एक निःशुल्क कूपन मण्डी समिति द्वारा जारी किया जाता है। योजना में मण्डी स्तर पर प्रथम पुरस्कार 25 हजार रूपये द्वितीय पुरस्कार 15 हजार रूपये एवं तृतीय पुरस्कार 10 हजार रूपये दिया जायेगा। ई-भुगतान पर जारी कूपनों पर भी तीन पुरस्कार दिये जायेगें। योजना का ड्रा निकालने के लिए कृषि विपणन विभाग द्वारा तीन सदस्यों की समिति का गठन किया गया है जिसमें प्रशासक एसडीएम फतेहपुर कृषि उपज मण्डी समिति अध्यक्ष एवं सचिव, कृषि उपज मण्डी समिति, नवलगढ (प्रतिनिधि क्षैत्रिय उपनिदेशक कृषि विपणन विभाग खण्ड सीकर) सदस्य एवं सचिव कृषि उपज मण्डी समिति सदस्य सचिव होंगे।

Related Articles

Back to top button