झुंझुनूताजा खबरराजनीति

बङाऊ, शिवनगर व कृष्णनगर ने भरी हुंकार, झंझुंनू जिले में ही रहने की की पुकार

16 अगस्त से विधायक निवास पर डालेंगे पङाव

खेतङी, नीमकाथाना से हटाओ झुंझुंनू में मिलाओ संघर्ष समिति की ग्राम पंचायत बङाऊ इकाई की तरफ से आज आई टी सेंटर बङाऊ पर ग्राम पंचायत के नागरिकों की बैठक आज सरपंच जितेंद्र सिंह की अध्यक्षता मे विरोध सभा हुई जिसको नीमकाथाना से हटाओ झुंझुंनू में मिलाओ संघर्ष समिति उतर पश्चिमी क्षेत्र तहसील खेतङी के अध्यक्ष कामरेड रामचंद्र कुलहरि,सचिव कामरेड रविंद्र पायल,छगन सिंह शेखावत, फतेह सिंह शेखावत, जितेंद्र सिंह, हवासिंह बगङिया,हिम्मत सिंह शेखावत, बंशीधर वर्मा,आसू सिंह शेखावत, शब्बीर खान,जब्बार खान,सुशील कुमार शर्मा,जैन प्रकाश,महेंद्र कुमार टेलर,रियाज अली,,जुगलाल चौपङा,धन्नाराम जांगिङ, महेशचंद्र अग्रवाल, सुरेश कुमार शाह,नानङ कुमार जांगिङ, श्यामलाल, दलीप चौपङा,प्रकाशचंद्र,सुशील बगङिया,रामकुमार, महेंद्र मीणा,ताराचंद, चंदगीराम,नागरिक मल जांगिङ रमेश शर्मा,बंशीराम जांगिङ, नवीन यादव,आन्नद सिंह, बनवारी लाल, कर्मपाल,अनुज कुमार,दलीप सिंह, अजीत यादव, दारा सिंह, विकास जांगिङ, नविल अहमद, मक्खन लाल मीणा,कर्मपाल तंत्रवाद व सुरेश कुमार सहित अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया ।

विरोध सभा में “नीमकाथाना में नहीं जाना, नहीं जाना” ” नीमकाथाना से है दूरी,झुंझुंनू है जरूरी” नारे लगा रहे थे । ग्राम पंचायत स्तर की 43 सदस्यीय विस्तृत संघर्ष समिति का गठन किया । कमेटी अध्यक्ष छगनसिंह शेखावत, उपाध्यक्ष पूर्व सरपंच फतेह सिंह शेखावत, पूर्व सरपंच हवा सिंह बगङिया व सचिव सरपंच जितेंद्र सिंह को बनाया गया ।

विरोध सभा में सर्वसम्मति से तय किया कि विधायक निवास पर 16 अगस्त से अनिश्चितकालीन पङाव डाला जावेगा । पङाव के दौरान खाने पीने की व्यवस्था पङाव स्थल पर होगा । संघर्ष समिति की तरफ से आज उपखंड अधिकारी खेतङी को मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया जिसमें बङाऊ ग्राम पंचायत के राजस्व ग्राम बङाऊ, शिवनगर व कृष्णनगर को नीमकाथाना से हटाकर झुंझुंनू में शामिल करने की मांग की गई।

Related Articles

Back to top button