शिमला[अनिल शर्मा] राजस्थान पंचायत सहायक संघ के झुन्झुनू जिलाध्यक्ष विक्रम यादव ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर लम्बित पडी विद्यालय सहायक भर्ती को शीघ्र शुरू करवाने की मांग की है। उन्होने पत्र मे लिखा है कि विद्यालय सहायक भर्ती के आवेदन करने मे बेरोजगार विद्यार्थी मित्रों के करोंडो रू खर्च हुये थे। बेरोजगार तीन साल से भर्ती का इन्तजार कर रहे है। इस भर्ती के होने से 34 हजार बेरोजगारों को रोजगार मिल सकेगा। सरकार गहरी नींद मे सो रही है और बेरोजगार के सामने भूखे मरने की नौबत पैदा हो रही है। सरकार इस तरफ कोई ध्यान नही दे रही है। जिससे बेरोजगारों मे गहरा आक्रोश है। साथ ही उन्होने पत्र मे यह भी लिखा है कि यदि शीघ्र ही विद्यालय सहायक भर्ती को शुरू नही किया गया तो विद्यार्थी मित्र सुराज संकल्प यात्रा के दौरान सरकार का विरोध करेंगे तथा काले झण्डे दिखाकर प्रदर्शन करेंगे।