झुंझुनूताजा खबर

विद्यालय की छात्रा पायल ने 94{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} अंक प्राप्त कर छापोली गांव का नाम किया रोशन

90{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को नगद पुरस्कार

उदयपुरवाटी(कैलाश बबेरवाल) निकटवर्ती ग्राम छापोली में स्थित आदर्श विद्या मंदिर में अध्ययन करने वाले कक्षा 10 व 12 के छात्र-छात्राओं के विद्यालय टॉप करने पर विद्यालय की तरफ से नगद पुरस्कार देकर छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया। विद्यालय की कक्षा 10 की छात्रा पायल किरोड़ीवाल पुत्री विनोद कुमार किरोड़ीवाल ने 94{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त कर छापोली टॉप किया है वहीं पायल यादव पुत्र मूलचंद में 90{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} अंक व सुनील सैनी पुत्र शंकरलाल ने 91.17{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56}अंक प्राप्त कर विद्यालय गांव परिवार का नाम रोशन किया है l सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने पर विद्यालय परिवार में जश्न का माहौल है वही कक्षा 12 में कला वर्ग का परीक्षा परिणाम भी शत-प्रतिशत रहा है। आदर्श विद्या मंदिर छापोली के निदेशक बद्री प्रसाद सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त कर गांव परिवार व विद्यालय का नाम रोशन किया है विद्यालय परिवार इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है इस दौरान प्रधानाचार्य मदन सिंह शेखावत, दशरथ सिंह राव, पूर्ण मल कनवाडिया, लालचंद, दीपक, राकेश राठौड़, सुमन देवी, सुश्री माया किरोड़ीवाल सहित विद्यालय के समस्त स्टाफ मौजूद था।

Related Articles

Back to top button